बस एक क्लिक में मिलेगा हर सवाल का जवाब, PM करेंगे डिजीटल इंडिया की शुरूआत

बस एक क्लिक में मिलेगा हर सवाल का जवाब, PM करेंगे डिजीटल इंडिया की शुरूआत
X
लांचिंग कार्यक्रम में अंबानी, अडाणी, टाटा सहित 400 कॉरपोरेट के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित समारोह में डिजिटल इंडिया वीक का शुभारंभ करेंगे।केंद्र की भाजपानीत राजग सरकार देश के हर युवाओं से सीधे जुड़ जाएगी। कंप्यूटर, मोबाइल, टेबलेट के मार्फत युवाओं के हाथों में होगी मोदी सरकार। बस एक क्लिक की दूरी पर।
हर योजना की जानकारी की बात हो या फिर प्रधानमंत्री से सीधे गुफ्त-गू करने की जिज्ञासा-सब कुछ पूरा करने के लिए एक विंडो होगा आपके गजट पर। जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बुधवार शाम को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की औपाचारिक शुरूआत करेंगे तो उनके मन में भी कहीं न कहीं देश के युवाओं के सपने घूम रहे होंगे। केद्र में सत्तासीन होने के बाद आधुनिक संचार साधनों से लोगों को जोड़ने की प्रधानमंत्री की प्रेरणा को दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद साकार रूप दिया है।
इस दौरान पीएम भारत नेट जैसी महात्वाकांक्षी योजना की शुरुआत करेंगे। इसके तहत देश की ढाई लाख ग्राम पंचायतों के तहत छह लाख से ज्यादा गांवों में ब्रॉडबैंड पहुंचाना है। अभी तक 30 हजार ग्राम पंचायतों को इस नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है। प्रधानमंत्री बीएसएनएल के 53 वाई-फाई हाट-स्पॉट का भी शुभारंभ करेंगे। बीएसएनएल की योजना देश के पर्यटक, धार्मिक एवं व्यावसायिक स्थलों पर इस साल के अंत तक 2500 वाई फाई हॉट स्पॉट स्थापित करने की है।
अंबानी, अडाणी और टाटा सब होंगे
प्रधानमंत्री जब इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का शाम चार बजे औपचारिक शुरूआत करेंगे तो उनके साथ देश के लगभग सभी कॉरपोरेट घराने मौजूद होंगे। अंबानी, अडाणी, टाटा सहित 400 कॉरपोरेट के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। हफ्ते भर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के शुरूआत में देश की आम जनता को आधुनिक भारत से जोड़ने टाटा के साइरस मिस्त्री, अंबानी समूह के मुकेश अंबानी, विप्रो के अजीत प्रेमजी, भारती समूह के सुनील मित्तल, अडाणी समूह के गौतम अडाणी सभी प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के साथ कदमताल करते नजर आएंगे।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, राजग सरकार, ई-सरकार-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story