पीएम मोदी की अपील बेअसर, हिंसा के बीच अहमदाबाद में सेना ने किया फ्लैग मार्च

पीएम मोदी की अपील बेअसर, हिंसा के बीच अहमदाबाद में सेना ने किया फ्लैग मार्च
X
पीएम मोदी की अपील का पटेल समुदाय पर कोई असर नहीं दिखा। हिंसा के बीच सेना ने फ्लैग मार्च।
नई दिल्ली. गुजरात में आरक्षण की मांग को लेकर पटेलो को आंदोलन हिंसक बनता जा रहा है। बता दें कि राज्य के बड़े शहरों में तनाव है और अहमदाबाद और सूरत में असर सबसे ज्यादा है। हालात काबू करने के लिए बुधवार दोपहर गांधीनगर से आर्मी की एक टुकड़ी अहमदाबाद बुलवाई गई।
इससे पहले कुछ लोगों ने पटरियां उखाड़कर कोयले से लदी एक मालगाड़ी में आग लगाने की भी कोशिश की। राज्य सरकार ने सेना से अहमदाबाद और गांधी नगर के लिए मांगी थी सेना। अभी तक अहमदाबाद में सेना का फ्लैग मार्च हो रहा है। बता दें कि सेना के पांच कोलम पहुंचे है। केंद्र ने पैरामिलिट्री फोर्सेस की 60 कंपनियां (करीब 6000 जवान) भेजी हैं। गुजरात सरकार ने सुबह ही कई इलाकों में फोन और इंटरनेट सर्विस एहतियातन बंद कर दी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। लेकिन उसके बाद भी अपील का कोई असर नहीं दिखा और कई जगहों पर हिंसा देखी गई। गुजरात में पटेल समुदाय द्वारा जाति आधारित आरक्षण की मांग को लेकर आयोजित एक विशाल रैली में हुई हिंसा के एक दिन बाद पीएम मोदी ने यह अपील की थी। मोदी ने ट्वीट पर लिखा, 'हर किसी को विकास के लिए मिलकर काम करना चाहिए और हम विकास के जरिए ही लोगों की मदद कर सकते हैं, विशेष रूप से गरीबों की। हिंसा से किसी का भला नहीं होता।'
बता दें कि गुजरात में 2002 में हुए दंगों के बाद यह पहला मौका है जब सेना बुलाई गई है। पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से राज्य में जनआंदोलन चलाया जा रहा है। इस दौरान मंगल अहमदाबाद में एक विशाल रैली हुई थी। इसके बाद रात में अचानक हिंसा भडक उठी। इसके मद्देनजर अहमदाबाद में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र घाटलोडिया समेत नौ क्षेत्रों तथा उनके गृह जिले पाटन के अलावा सूरत ,महेसाणा और मोरबी में कफ्र्यू लगा दिया गया।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story