अमेरिका: बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, "आतंकवाद के सामने न झुके, ना झुकेंगे"

अमेरिका: बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आतंकवाद के सामने न झुके, ना झुकेंगे
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र को ऐसी बड़ी चुनौतियों से निपटना चाहिए।
विज्ञापन
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों से बातचीत के साथ बृहस्पतिवार को अपनी अमेरिकी राजधानी की यात्रा की शुरुआत की। मोदी भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों से मिलने के लिए वाशिंगटन डीसी के उस होटल से बाहर आए, जिसमें वे ठहरे हुए हैं। भारत के इस लोकप्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए अमेरिकी भारतीय समुदाय के लोग सुबह से ही होटल के बाहर एकत्र थे।
पिछले सप्ताह ब्रसेल्स में हुए आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद से विश्व के समक्ष उत्पन्न खतरों को रेखांकित करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र को ऐसी बड़ी चुनौतियों से निपटना चाहिए। ऐसा न कर पाने की स्थिति में यह वैश्विक संस्था अप्रासंगिक हो सकती है। मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संयुक्त राष्ट्र अब तक आतंकवाद को परिभाषित करने में असर्मथ है। यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि आतंकवाद को मदद या शरण देने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहने वाले प्रस्ताव पर कानून बनाने में भी यह सक्षम नहीं हो पाया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व आतंकवाद के असर को सिर्फ अब महसूस कर रहा है, जबकि भारत इस खतरे का सामना पिछले 40 साल से भी अधिक समय से कर रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया 9/11 से दहल गई। तब तक वैश्विक शक्तियों ने यह नहीं समझा था कि भारत किस स्थिति से गुजर रहा है। लेकिन भारत ने कभी भी आतंकवाद के आगे घुटने नहीं टेके और उसके सामने झुकने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
विज्ञापन
इस बार अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री का भारतीय मूल के लोगों से मिलने का अलग से कोई कार्यक्रम नहीं है जैसा कि पिछली बार था। पीएम मोदी भारतीय मूल के लोगों से मिलने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वहां एकत्र लोगों के पास पहुंचे और उनसे हाथ मिलाया।
प्रधानमंत्री परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आए हैं, जिसमें करीब 50 देशों के शीर्ष नेता परमाणु हथियारों और सामग्री के खतरे के आकलन और इस बारे में विचार साझा करेंगे। दो दिन के अपने अमेरिका प्रवास के दौरान पीएम मोदी यहां मेजबान राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत कई विश्व नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस क्रम में उनका लीगो परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों से भी मिलने का कार्यक्रम है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को
फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन