भारत में किया 24 हजार करोड़ रु. का निवेश, आज भी चल रहा है धंधा: दाउद

भारत में किया 24 हजार करोड़ रु. का निवेश, आज भी चल रहा है धंधा: दाउद
X
दाउद इब्राहिम ने कथित तौर पर दावा किया है कि मुंबई के 1993 के शृंखलाबद्ध धमाकों में उसका कोई हाथ नहीं है

नई दिल्ली. एक गुजराती टीवी चैनल ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम से बात करने का दावा किया है। ये बातचीत फोन पर हुई है जिसमें दूसरी ओर से आने वाली आवाज को दाऊद की आवाज बताया जा रहा है। इस बातचीत में दाऊद ने दावा किया है कि उसने 24 साल बाद किसी पत्रकार को इंटरव्यू दिया है।

इसे भी पढ़ें:- व्यापमं घोटालाः नम्रता की मौत नहीं हत्या हुई थी, रेप की भी आशंका जताई गई

और एक कारोबारी के तौर पर उसने भारत में लगभग 24 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है और उसका धंधा अब भी चल रहा है। हालांकि इस इंटरव्यू और इसमें दाउद के आवाज की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।

इसे भी पढ़ें:- समझौता ब्लास्ट मामला:NIA को बड़ा झटका, तीन गवाह अपने बयान से पलटे

चैनल के प्रमुख पद्यकांत त्रिवेदी को कथित तौर पर दिये इस साक्षात्कार में दाउद ने दावा किया कि वह करीब 24 साल बाद किसी भारतीय मीडिया संस्थान से बात कर रहा है। उसने कहा कि वह कानून का सामना करने के लिए वापस भारत लौटना चाहता था पर कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया। अब उसकी देश में वापसी में कोई रूचि नहीं है।
उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उनके सरकार के कामकाज पर यह कह कर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि वह राजनेताओं अथवा राजनीति के बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहता। उसने सिर्फ इतना ही कहा कि मोदी अपना काम कर रहे हैं और वह अपना काम कर रहा है। उसने कहा कि नेता कभी भी अपनी बात से पलट जाते हैं इसलिए वह उनके बारे में बात नहीं करेगा।
गौरतलब है कि दाउद के शागिर्द डॉन छोटा शकील ने पिछले दिनों एक समाचार पत्र से बातचीत में दावा किया था कि दाउद काफी पहले स्वदेश लौटना चाहता था। उसने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री शरद पवार ने दाउद की वापसी की पेशकश को ठुकरा दिया था। यह पूछने पर कि मोदी सरकार के बनने के बाद उसे यह डर नहीं लगता कि उसके खिलाफ आसोमा बिन लादेन की तर्ज पर भारत कार्रवाई कर सकता है दाउद ने गुजराती चैनल से कथित तौर पर कहा है कि उसे किसी से डरता नहीं है।
उसने कहा कि फिलहाल वह भारत वापसी पर कोई बातचीत नहीं कर रहा। उसने यह बताने से इंकार कर दिया कि वह पाकिस्तान में है अथवा नहीं। उसने कश्मीर मुद्दे से जुडे़ सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया। अपने ट्वीट संदेशों और खुलासों से भारतीय राजनीति में तहलका मचा रहे पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी के बारे में दाउद ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि उसने उन्हें एक हजार करोड़ रुपये दिये हैं। ज्ञातव्य है कि दाउद ने करीब 24 साल पहले इंडिया टुडे को साक्षात्कार दिया था।
मुंबई विस्फोटों के बारे में दाउद ने कहा कि इसमे उसकी कोई भूमिका नहीं है। उसने कहा मै झूठ नहीं बोल रहा। मै बेगुनाह लोगों को मारने के पक्ष में नहीं हूं पर हां अगर कोई मेरे धंधे में दखल देगा तो उसे मैं नहीं छोड़ूंगा। उसने कहा कि वह कारोबार के मामले में यह नहीं देखता कि सामने वाला आतंकवादी है या नहीं।
यह पूछे जाने पर कि क्या उसे यह डर नहीं लगता कि उसे भी ओसामा बिन लादेन की तर्ज पर मारा जा सकता है उसने कहा उसे किसी से डर नहीं लगता। उसके प्रतिद्वंद्वी छोटा राजन और गुजरात के एक अन्य डॉन की बात करने पर उसने कहा कि हर डॉन ने उससे मार खाया है। राजन तो कही बिल में घुस के बैठा है और जिस दिन भी दिखेगा मरेगा।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में दाउद ने कहा कि क्रिकेट जगत और बालीवुड से पुराना रिश्ता है मै दोनो को बहुत पसंद करता हूं। उसने इस तरह की खबरों से इंकार किया कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म बनाने के लिए उससे पैसे मांगे थे। कुछ अन्य लोगों के बारे में पूछने पर उसने कहा कि वह इतने डिटेल में बात नहीं करना चाहता कि उससे कौन मिला था या नहीं।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story