PEPSI ने किया IPL से किनारा, नहीं चाहती स्पॉट फिक्सिंग में बदनामी

PEPSI ने किया IPL से किनारा, नहीं चाहती स्पॉट फिक्सिंग में बदनामी
X
लगातार हो रहे स्पॉट फिक्सिंग के विवाद के चलते खेल की बदनामी के कारण पेप्सी ने यह फैसला लिया।
नई दिल्ली. आईपीएल में नंबर वन ब्रैंड बनने के बाद सबसे ज्यादा छाने वाले पेप्सी दिग्गज पेय कंपनी पेप्सिको आईपीएल से अपनी स्पॉन्सरशिप वापस लेना चाहती है। पेप्सिको ने भारतीय क्रिकेय बोर्ड को नोटिस भेजकर इस बात की जानकारी दे दी है।
दरअसल, अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक पेप्सी ने आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग केस से ज़ुड़े विवाद के चलते स्पॉन्सरशिप वापस लेने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने नोटिस में लिखा है कि लगातार हो रहे विवाद के चलते खेल की बदनामी हो रही है और इसी के चलते यह फैसला लिया गया। पेप्सी ने आईपीएल के सीईओ सुंदर रमन को इस बात इस बात की जानकारी दे दी थी कि कंपनी आईपीएल से अपनी स्पॉन्सरशिप वापस ले रही है।

सूत्रों की माने तो पेप्सी ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग विवाद के बाद ही स्पॉन्सरशिप छोड़ने का निर्णय ले लिया था लेकिन बीसीसीआई ने किसी तरह आईपीएल को एक साल तक जुड़े रहने के लिए मना लिया था लेकिन इस बार पेप्सी का यह फैसला फाइनल है।

पेप्सी के फैसले पर लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों का भी असर माना जा रहा है जिसमें राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स पर को सस्पेंड करने की बात कही गई है। बीसीसीआई पेप्सी के इस नोटिस को 18 अक्टूबर को मुबई में होने वाली वर्किंग कमेटी की मीटिंग के दौरान चर्चा करेगी।

आपको बता दें कि, पेप्सी ने 2013 से 2017 तक के लिए 71.77 मिलियन डॉलर (लगभग 396 करोड़ रुपये) में आईपीएल के साथ करारा किया था।

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story