घाटी में PDP ने चला महागठबंधन का दांव, NC और कांग्रेस से मिला सकती है हाथ

X
By - haribhoomi.com |29 Dec 2014 6:30 PM
मुस्लिम बहुल राज्य में पहली बार सत्ता में आने के प्रयास कर रही भाजपा ने पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के साथ वार्ता की थी।
श्रीनगर. पीडीपी ने जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन के लिए अपनी धुर विरोधी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के साथ ‘महागठबंधन’ बनाकर सरकार गठन का विचार पेश किया है जिसके बाद सत्ता की दावेदारी की कवायद में नया मोड़ आ गया है।
87 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 28 सदस्यों वाली पीडीपी के भाजपा के साथ गलबहियां डालने की रिपोर्टों के बीच, 25 सदस्यों वाली इस पार्टी ने पहली बार नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के साथ गठबंधन के बारे में मुंह खोला है। ये दोनों ही पार्टियां पीडीपी को सर्मथन की पेशकश कर चुकी हैं। उधर, मुस्लिम बहुल राज्य में पहली बार सत्ता में आने के प्रयास कर रही भाजपा ने पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के साथ वार्ता की थी।
पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर के पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के बीच महागठबंधन को भी एक ‘विकल्प’ बताने संबंधी बयान के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या यह भाजपा पर दबाव बनाने की रणनीति तो नहीं है जिसके लिए पीडीपी ने कड़ी शर्तें लगा दी हैं। इन शर्तों में राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को बनाए रखना भी शामिल है। इस बीच, चुनाव में भाजपा की प्रचार समिति के अध्यक्ष रहे विधायक निर्मल सिंह ने नई दिल्ली में सोमवार रात को कहा कि उनकी पार्टी अन्य दलों से बातचीत कर रही है और ‘सभी विकल्प खुले हैं।’
पार्टी विधायकों के साथ दो दिवसीय अनौपचारिक चर्चा की समाप्ति पर पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने उनसे कहा कि वे भाजपा के साथ अगली सरकार बनाने की संभावनाओं पर जनता का मूड जानने के लिए अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाएं। पीडीपी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, क्या है पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का मास्टर प्लान -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS