psl 2025: पाकिस्तान पर भारत की एक और सर्जिकल स्ट्राइक! UAE ने भी कर लिया किनारा, रद्द करना पड़ा पाकिस्तान सुपर लीग

PSL 2025 Suspended: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बिगड़ते हालात के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को यह ऐलान किया और बताया कि यह फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर लिया गया।
एक दिन पहले ही PSL के बचे हुए मैचों को पाकिस्तान से यूएई शिफ्ट करने की बात कही गई थी लेकिन अब हालात ने तेजी से करवट ली है। यूएई क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से भी इस बात के संकेत मिल चुके थे कि वह PSL की मेज़बानी नहीं करना चाहता।
PCB ने मेंटल हेल्थ को वजह बताया
हालांकि PCB ने अपने बयान में यूएई के इनकार का ज़िक्र नहीं कियालेकिन कहा कि खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति, विदेशी खिलाड़ियों की चिंताएं और उनके परिवारों की भावनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बोर्ड ने माना कि क्रिकेट एकजुटता का प्रतीक है, लेकिन इस वक्त सम्मानजनक विराम जरूरी है।
खिलाड़ी UAE जाने को थे तैयार
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के कई खिलाड़ी जिनके पास पहले से यूएई वीज़ा था, वे शुक्रवार रात रवाना होने को तैयार थे। बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए वीज़ा आवेदन वीकेंड में होना था, लेकिन अब सारी तैयारियां रद्द कर दी गई हैं और टीमें टूर्नामेंट से हट चुकी हैं।
गुरुवार को PCB, फ्रेंचाइज़ियों और विदेशी खिलाड़ियों की आपात बैठक इस्लामाबाद में हुई थी। वहां यह तय हुआ था कि बचे हुए आठ मुकाबले UAE में होंगे। खिलाड़ी भी इससे संतुष्ट थे। लेकिन अब बदलती स्थितियों ने पूरी योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
IPL भी एक हफ्ते के लिए टला
इस तनावपूर्ण माहौल का असर भारतीय क्रिकेट पर भी पड़ा है। IPL 2025 को भी एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। यानी सीमा पर हालात सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहे, खेल की दुनिया भी इसकी चपेट में आ चुकी है। फिलहाल PCB ने PSL के भविष्य पर कुछ नहीं कहा है। यह तय नहीं है कि टूर्नामेंट दोबारा कब और कहां शुरू होगा।
