पैनासोनिक P81 इंडिया में लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

X
By - haribhoomi.com |21 May 2014 9:22 AM
पी 81 में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.5 इंच की आईपीएस एचडी स्क्रीन दी गई है।
नई दिल्ली. पैनासोनिक ने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक और फोन शामिल करते हुए पी 81 लांच किया है। जो कि ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर आधारित है साथ ही फोन का डिजाइन व लुक खासतौर से भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। पी 81 का लुक काफी हद तक फैबलेट की तरह है। कंपनी इससे पहले भी पी सीरीज में कई फोन बाजार में उतार चुकी है जो कि काफी लोकप्रिय भी हुए हैं। पी 81 में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.5 इंच की आईपीएस एचडी स्क्रीन दी गई है।
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित इस स्मार्टफोन में 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो यह फोन डुअल सिम सपोर्ट है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी रोम के अतिरिक्त एक्सपेंडेबल मैमोरी का उपयोग कर 32जीबी तक डाटा स्टोरेज की सुविधा शामिल है। एलईडी फ्लैश और ऑटो फोकस के साथ 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं वीडियो कॉलिंग के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2500 एमएएच की बैटरी शामिल है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में एचएसपीए प्लस, ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं। इंडियन मार्केट में काले रंग में उपलब्ध पी 81 कीमत 18,990 रुपए है।
फीचर्स
स्क्रीन - 5.5 इंच
सिम - डयुअल सिम सपोर्ट
प्रोसेसर - 1.7 गीगा हॉर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर
रैम - 1 जीबी
एंड्रॉयड - 4.2.2
बैटरी - 2500
स्टोरेज - 8 जीबी
कैमरा - 13 एमपी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS