आवेदन करने के महज 48 घंटे में मिलेगा पैन कार्ड, नहीं करना होगा 15-20 दिन इंतजार

आवेदन करने के महज 48 घंटे में मिलेगा पैन कार्ड, नहीं करना होगा 15-20 दिन इंतजार
X
पैन कार्ड आवेदन करने के महज 48 घंटे में बनकर जारी हो जाएगा। सरकार जल्द ही ऐसी व्यवस्था करने जा रही है जिससे ऑनलाइन पैन कार्ड दो दिन में मिल जाएगा।
नई दिल्ली. अब पैन कार्ड आवेदन करने के महज 48 घंटे में बनकर जारी हो जाएगा। सरकार जल्द ही ऐसी व्यवस्था करने जा रही है जिससे ऑनलाइन पैन कार्ड दो दिन में मिल जाएगा। पहले पैन कार्ड मिलने में 15 से 20 दिन लगते थे। ग्रमीण इलाकों में पैन कार्ड बनाने के लिए लगेंगे शिविर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जल्द पैन जारी करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा शुरू होगी। इसमें आवेदक को उसका पैन कार्ड सिर्फ 48 घंटे में मिल जाएगा।
आपको बता दें कि ग्रामीण इलाकों सहित देशभर में पैन कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर भी लगाए जाएंगे जिसमें लोग अपना पैन कार्ड बनवा सकेंगे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने हाल में एक अधिसूचना जारी कर पैन कार्ड पाने के लिए मतदाता पहचान पत्र व आधार कार्ड को जन्मतिथि का वैध प्रमाण घोषित किया है। इसके अलावा आयकर रिटर्न दाखिल करने, एक निश्चित राशि से अधिक की अचल संपत्ति की खरीद-फरोख्त और किसी वाहन की बिक्री या खरीद के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है। जिन लोगों के पास अभी तक पैन कार्ड नहीं था अब उन्हें लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। सरकार ने बहुत ही जल्द ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने की व्यवस्था करने जा रही है जिसकी मदद से अब आप घर बैठे ही अपना पैन कार्ड मात्र 48 के अंदर प्राप्त कर सकते हैं।
स्थाई खाता संख्या या पैन पूरे भारत में दस अंकीय वर्णात्मक संख्‍या है जो आयकर विभाग द्वारा लेमिनेटिड कार्ड के रूप में जारी किया जाता है। यह पता या स्‍थान परिवर्तन के साथ नहीं बदलता है जहां आप का निर्धारण किया जा रहा है। पैन संबंधी सूचना प्राप्‍त करने के लिए आयकर विभाग ने निम्‍नलिखित को प्राधिकृत किया है। यूटीआई प्रौद्योगिकी सर्विस लि. (यूटीआईटीएसएल) उन सभी शहरों और नगरों में जहां आयकर कार्यालय है आईटी पैन सेवा केंद्र की स्‍थापना एवं प्रबंधन करने के लिए और नेशनल सिक्‍युरिटीज डिपोजिटरी‍ लिमिटेड (एनएसडीएल) कर सूचना नेटवर्क (टीआईएन) सुविधा केंद्रों से पैन सेवाएं उपलब्‍ध कराना।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story