पाकिस्तान खैर चाहता है तो भारत के आंतरिक मामलों में नहीं दे दखल: राजनाथ सिंह

X
By - haribhoomi.com |27 May 2015 6:30 PM
गृहमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो देश के सम्मान, अखंडता और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, उन्हें भरपूर जवाब दिया जाएगा।
नई दिल्ली/जम्मू. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की धरती से पाकिस्तान को यह कहकर कड़ा संदेश दिया कि वह अपनी नापाक गतिविधियों से भारत के अंदरूनी मामलों में दखलंदाजी बंद करे। सिंह ने यहां जनकल्याण पर्व को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को बढावा देने वाली अपनी नापाक गतिविधियां बंद करनी चाहिए।
चर्चित फिल्म '1920' की एक्ट्रेस अदा शर्मा का शुटिंग के दौरान हुआ एक्सीडेंट
गृहमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो देश के सम्मान, अखंडता और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, उन्हें भरपूर जवाब दिया जाएगा। हम अपनी सेना, अपने अर्ध सैनिक बल और अपने बलों पर भरोसा करते हैं। उनकी निष्ठा और देशप्रेम पर कोई सवाल नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया, लेकिन उसने पीठ पर वार किया। उसके बाद जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक साल पहले सत्ता में आए, तो उन्होंने शपथग्रहण समारोह में पाकिस्तान समेत पड़ोसी देशों के शासनाध्यक्ष को आमंत्रित किया।
सिंह ने कहा कि सरकार ने सशस्त्र बलों, खास तौर पर बीएसएफ को खुला आदेश दे दिया है कि वे सीमा पार से किसी आक्रमण का पूरी ताकत से मुकाबला करें। पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया। मैंने टेलिविजन पर देखा कि हमारे पांच नागरिक मारे गए हैं। मैंने बीएसएफ के महानिदेशक को यह सुनिश्चित करने को कहा कि हम गोलियां चलाने वालों में पहले नहीं रहें।
लेकिन अगर सीमा पार से हम पर गोलियां चलाई जाती हैं, तो पाकिस्तानी पक्ष को पूरी ताकत से जवाब मिले। सिंह ने कहा कि इस्लाम में 72 फिरके हैं और भारत छोड़कर दुनिया में कोई दूसरा देश नहीं है, जहां सभी एक साथ रहते हैं। दुनिया का पहला चर्च करीब 2000 साल पहले केरल में बना। पारसी समुदाय ने इस देश में इतना सम्मान पाया और यहूदी कहते हैं कि भारत एकमात्र देश है, जहां उन्हें सताया नहीं जाता।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS