स्टॉफ की कमी से जूझ रही है सीबीआइ, रिक्त पड़े हैं 1656 से ज्यादा पद

X
By - haribhoomi.com |26 Feb 2016 6:30 PM
सीबीआइ में रिक्त पदों की खबर को केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने भी स्वीकार किया
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने स्वीकार किया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो में विभिन्न स्तरों पर 1650 से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं। सरकार उन्हें भरने का प्रयास कर रही है, लेकिन सीबीआइ को काबिल अफसरों की जरूरत है।
.jpg)
राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि अदालतें समय-समय पर विभिन्न मामलों की जांच सीबीआइ को सौंपती रही हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस संबंध में न्यायालयों को सूचित किया है कि वह कर्मियों की कमी के चलते जांच के और मामले लेने में असर्मथ है।
जितेंद्र सिंह ने कहा कि गत दो फरवरी 2016 तक के आंक?ड़ों के मुताबिक सीबीआइ में स्वीकृत कर्मियों की संख्या 7274 थी, जबकि 1656 पद रिक्त पड़े थे। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी में मानव संसाधन की कमी या प्रतिबद्ध सेवा के अभाव के कारण जांच की गुणवत्ता प्रभावित नहीं हुई है।
.jpg)
हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि सीबीआइ में कर्मियों की संख्या में कमीं के कारण परिणामजनक कार्रवाई में विलंब होता है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ सीबीआइ का भी यह प्रयास है कि रिक्त पदों को जल्द भरा जाए। हाल में व्यापमं घोटाले और चिट फंट घोटालों से जुडे मामलों की जांच के लिए केन्द्र सरकार ने सीबीआइ के लिए 598 नए पद सृजित किए हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS