भारतीयों ने मोबाइल में किया ओपेरा मिनी का प्रयोग, इंटरनेट बिल में बचाए 2.1 बिलियन रूपए

भारतीयों ने मोबाइल में किया ओपेरा मिनी का प्रयोग, इंटरनेट बिल में बचाए 2.1 बिलियन रूपए
X
पहले छमाही में ओपेरा मिनी मोबाइल ब्राउसर के प्रयोग करने वालों ने 75 प्रतिशत से कम मोबाइल डाटा का प्रयोग किया है।
विज्ञापन
नई दिल्ली. अपने मोबाइल में ओपेरा मिनी मोबाइल ब्राउजर के प्रयोग करने वालों ने 75 प्रतिशत से कम मोबाइल डाटा का प्रयोग किया है और मोबाइल इंटरनेट बिल में 350 मिलियन रूपए महीने की बचत हुई है। यह जानकारी ओपेरा सोफ्टवेयर ने अपनी रिपोर्ट में दी है। रिपोर्ट के अनुसार साल की पहले छमाही में रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2014 के पहले छह महीने में देशभर में ओपेरा मिनी प्रयोग करने वालों ने 2.1 बिलियन बचाए।

रिपोर्ट में बताया गया है कि जावा बेस्ड फोनस् पर ओपेरा मिनी उपयोग करने वालो ने मोबाइल डाटा में 81 प्रतिशत औसत हर महीने बचाए हैँ। जबकि स्मार्टफोन उपयोग करने वालों ने 69 प्रतिशत बचत की है। स्मार्टफोन प्रयोग करने के अलावा एंड्रॉयड फोन 68.5 प्रतिशत के औसत से हर महीने बचत की है, जबकि आईओएस प्रयोग करने वालों ने 62 प्रतिशत की बचत की है।

ओपेरा मिनी बुनियादी जावा फोन से नए एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन को लेकर 3000 से अधिक मोबाइल उपकरणों के साथ जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पर्याप्त बचत ओपेरा मिनी के एडवांस कंप्रेशन टेक्नोलॉजी की वजह से हुआ है। जो ऊपर से 90% से डेटा की खपत को कम करने, उनके मूल आकार के रूप में छोटा रूप में 10% से नीचे वेबपेजों को कम करती है। रिपोर्ट ओपेरा मिनी सर्वर से एकत्रित जानकारी पर आधारित है।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए,ओपेरा मिनी के बारे में -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन