जम्मू कश्मीर: पीएम मोदी की रैली से पहले पुलवामा में आतंकी हमला, एक जवान घायल

जम्मू कश्मीर: पीएम मोदी की रैली से पहले पुलवामा में आतंकी हमला, एक जवान घायल
X
आतंकवादी पूरी तरह हथियार से लैस थे और उनके पास कई दिनों तक के लिए भोजन था।
विज्ञापन
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर रविवार को उग्रवादियों द्वारा फेंके गए ग्रेनेड में सीआईएसएफ का एक जवान घायल हो गया। यहां मंगलवार को मतदान होना है। यहां से 35 किलोमीटर दूर त्राल इलाके के नूरपुरा में उग्रवादियों ने एक हायर सेकेंडरी स्कूल पर ग्रेनेड फेंका जहां मतदान केंद्र बनाया गया है। मोदी आज श्रीनगर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में मतदान ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ का एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया। किसी आतंकवादी संगठन ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। त्राल कश्मीर घाटी के तीन जिलों में फैले उन 16 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है जहां विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में नौ दिसंबर को मतदान होगा। जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद आतंकवादियों ने कई हमले किए हैं। पांच दिसंबर को घाटी ऐसे ही हमलों से दहल गई थी जब चार आतंकवादी हमलों में एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 11 सुरक्षाकर्मी और दो नागरिक मारे गए थे।
उरी सेक्टर के मोहरा में शुक्रवार को तड़के सैन्य शिविर पर उग्रवादी हमले में आठ सैनिकों समेत ग्यारह सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे लेकिन सभी छह हमलावर मारे गए। उग्रवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से घुस आए थे। लेफ्टिनेंट जनरल साहा ने कहा कि इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि हमलावरों को पाकिस्तान प्रतिष्ठान का सर्मथन प्राप्त था और यह हमला तथा नियंत्रण रेखा के पास हुई अन्य घटनाएं पूरे तालमेल से अंजाम दी गई। उन्होंने कहा कि हमारे पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि दोनों समूह लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे। उनके पास जो आयुध या अन्य चीजें थीं चाहे वह खाद्य सामग्री, दवाइयां, कपड़े आदि हो, उनके निशान संकेत करते हैं कि वे पाकिस्तान में बने थे या पाकिस्तान मूल के थे।
विज्ञापन
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, उच्च प्रशिक्षित थे आतंकी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन