चाइनीस हैकरों ने भारत की नींद उड़ाई, NITI आयोग की साइट हैक होने का शक

चाइनीस हैकरों ने भारत की नींद उड़ाई, NITI आयोग की साइट हैक होने का शक
X
नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत ने फौरीतौर पर केंद्र सरकार को साइबर डिफेंस सिस्टम पर पॉलिसी बनाने का सुझाव दिया है।

नई दिल्ली. नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत ने केंद्र सरकार को फौरीतौर पर केंद्र सरकार को साइबर डिफेंस सिस्टम पर पॉलिसी बनाने का सुझाव दिया है। हालांकि यह काम सारस्वत ने अपनी जिम्मेदारी से इतर किया है, लेकिन अचानक नीति आयोग से ऐसे सुझाव के कई मायने निकाले जा रहे हैं। आखिर देश में नेशनल टेक्नीकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ) के आकार लेने के बाद भी हमारी साइबर दुनिया में हैकर्स आसानी से घुस रहे हैं क्या?

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा मीणा की नियुक्ति सही, AAP को लगा झटका

इसका जवाब भले ही अभी सरकारी स्तर पर कोई देने की स्थिति में न हो मगर पिछले दिनों चीनी हैकर्स ने अमेरिकी शासन-प्रशासन की चाकचौबंद साइबर दुनिया को भेद कर बेहद गोपनीय जानकारियां उड़ा लीं तो व्हाइट हाउस में हड़कंप मच गया। गैर कानूनी हरकतों का पता चलने के बाद पिछले महीने ही चीनी सरकार के साथ अमेरिका की इस दिशा में गंभीर मंत्रणा चल रही है।

मोदी सरकार ने बनाया पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव का स्मारक, कांग्रेस ने बनाने से किया था मना

हैकर्स को धर दबोचने के लिए अमेरिकी सरकार ने कई जानकारियां बीजिंग को दी हैं। ऐसी ही अन्य खबरें इन दिनों अमेरिकी मीडिया में प्रमुखता से छाई हुई है। यही कारण है कि नीति आयोग के सदस्य सारस्वत साइबर वर्ल्ड में कुलांचे भर रहे अपराध जगत से केंद्र सरकार को आगाह करते हुए कम से कम शुरूआती दौर में देश की रक्षा प्रणाली के लिए ठोस साइबर पॉलिसी की वकालत की है।

किसने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक, पोस्टर एड में सात बल्लेबाज दिखे आधे गंजे

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story