श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकियों का हमला, घटना में 9 लोग घायल

श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकियों का हमला, घटना में 9 लोग घायल
X
इस हमले में आतंकियों का निशाना लाल चौक में सीआरपीएफ का बंकर था।

श्रीनगर. जम्मू के अरनिया सेक्टर के बाद शनिवार को आतंकवादियों ने श्रीनगर के लाल चौक इलाके में ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान समेत 9 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने जवानों को निशाना बनाकर हमला किया था। हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। हमला श्रीनगर के लालचौक के पास हुआ है जो शहर का सबसे पॉश इलाका है। घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

इस घटना में एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमला लाल चौक में सीआरपीएफ के बंकर को निशाना बनाकर किया गया था। आतंकियों ने बंकर के पास ग्रेनेड फेंका और वहां से फरार हो गए। वहां से गुजर रहे महिला और बच्चे इसके शिकार हुए। सेना का मानना है कि हमला करने वाले आतंकी उसी समूह का हिस्सा हैं, जिन्होंने दो दिन पहले जम्मू के अरनिया सेक्टर में कथार गांव में सेना के कैंप पर हमला किया था।

गौरतलब है कि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। गुरुवार को जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे कथार गांव में आतंकियों ने हमला किया था। सेना की वर्दी में आए 4 से 5 आतंकियों ने सेना के खाली पड़े बंकर पर कब्जा कर फायरिंग की थी। इस हमले 3 जवान शहीद हुए थे, जबकि तीन स्थानीय नागरिक भी मारे गए थे और कई घायल हुए थे।

नीचे की स्लाइड्स में जानिए, राज्‍य में होने हैेेें विधानसभा चुनाव -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर -

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story