भारत में नेक्सस-6 बिकना शुरू, जानिए कीमत और इसके आकर्षक फीचर के बारे में

भारत में नेक्सस-6 बिकना शुरू, जानिए कीमत और इसके आकर्षक फीचर के बारे में
X
नेक्सस-6 फोन बुधवार से भारतीय बाजारों में बिकना शुरू हो गया है। इस फोन की कीमत 43,999 रुपए है।
अगर आप गूगल के नेक्सस-6 स्मार्टफोन को खरीदने के इंतजार में थे तो आपके लिए खुशखबरी है। नेक्सस-6 फोन बुधवार से भारतीय बाजारों में बिकना शुरू हो गया है। इस फोन की कीमत 43,999 रुपए है। कंपनी ने अपने सालाना आयोजन ग्रेट आॅनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल (जीओएसएफ) के तहत इस स्मार्टफोन को विशेष रूप से पेश किया है।
यह आयोजन 10-12 दिसंबर तक होगा। गूगल नेक्सस का यह नया अवतार अपने नाम के अनुरूप 6 इंच डिस्प्ले साइज से लैस है, जो 2560 गुना 1440 पिक्सल और 496पीपीआई डेंसिटी के साथ एचडी का नया अनुभव देता है। फोन में 2.65जीएसजेड क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 805 चिपसेट लगा है और यह 3जीबी रैम के साथ बेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड का दावा करता है। गूगल नेक्सस-6 में 3220एमएएच की बैटरी लगी है और टर्बो चार्जिंग से लैस है।
क्या है फीचर
-6 इंच डिस्प्ले में 496पीपीआई की डेंसिटी
-2.65जीएसजेड क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 805 चिपसेट
-3जीबी रैम के साथ बेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड
-नेक्सस-6 में 3220एमएएच की बैटरी
-नेक्सस-6 की बिक्री फ्लिपकार्ट पर
-कीमत 43,999 रुपए (32जीबी), 48,999 रुपए (64जीबी)
-स्क्रीन- 5 इंच, 1280 गुना 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन
-ओएस- एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट
-प्रोसेसर- 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर
-कैमरा- 8 एमपी ऑटो फोकस रियर, 2 एमपी फ्रंट
-रैम- 2जीबी, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज
-3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ
नीचे की स्लाइड में पढ़िए, एसर ने लांच किया तीन सिम वाला स्मार्टफोन-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि , हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story