दुनिया के सबसे बड़े विमान का परीक्षण पूरा

दुनिया के सबसे बड़े विमान का परीक्षण पूरा
X
एयरलैंडर 10 विमान की लम्बाई 92 मीटर की है।

दुनिया के सबसे बड़े विमान ने परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली है और हीलियम से भरा यह विशालकाय हवाई जहाज व्यावसायिक इस्तेमाल से एक कदम दूरी पर है। एयरलैंडर 10 नाम वाले इस हाइब्रिड विमान में विमानों, हेलीकॉप्टरों और वायुयानों की सम्मिलित प्रौद्योगिकी है। इसे यात्रियों के साथ पांच दिन तक 6100 मीटर की उंचाई पर उड़ान भरने के लिहाज से तैयार किया गया है।

ब्रिटिश कंपनी है विमान की केयर टेकर

‘लाइव साइंस' की खबर के अनुसार 92 मीटर की लंबाई के साथ यह फिलहाल उड़ान भरने वाला सबसे बड़ा विमान है। विमान को बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी हाइब्रिड एयर व्हीकल्स के अनुसार एयरलैंडर 10 विमान ने 10 मई को कुल 180 मिनट की उड़ान भरी। विमान को संभालने और उसकी उतरने की उन्नत तकनीक आदि के परीक्षण के लिए उड़ान भरी गयी।

2012 में भरी थी पहली उड़ान

एयरलैंडर 10 के प्रमुख परीक्षण पायलट डेव बर्न्स ने कहा कि ब्रिटेन के कार्डिंगटन में सफल परीक्षण उड़ान के दौरान एयरलैंडर 10 का संचालन बहुत शानदार ढंग से किया गया। कंपनी ने कहा कि उड़ान परीक्षण टीम एयरलैंडर 10 के प्रारंभिक विश्लेषण के साथ बहुत खुश है।

यह एयरलैंडर 10 की तीसरी उड़ान थी। विमान ने पहली उड़ान 2012 में अमेरिकी सेना के एक कार्यक्रम दौरान भरी थी। उन्नत विमान ने पिछले साल अगस्त में पहली उड़ान भरी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story