तेजस्वी बोले- लालू को वापस रांची अस्पताल भेजने के लिए AIIMS प्रशासन को मजबूर कौन कर रहा है?

तेजस्वी बोले- लालू को वापस रांची अस्पताल भेजने के लिए AIIMS प्रशासन को मजबूर कौन कर रहा है?
X
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू से एम्स से रांची अस्पताल में स्थानांतरित करने का निर्णय जल्दबाजी में लिया गया है।
विज्ञापन

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, लालू से एम्स से रांची अस्पताल में स्थानांतरित करने का निर्णय जल्दबाजी में लिया गया है। एम्स बहुत बेहतर है और मुझे आश्चर्य है कि यह निर्णय क्यों लिया गया है। केवल एम्स की ऑथोरिटी ही लालूजी के अचानक हस्तांतरण के पीछे कारण बता सकता है।

ये भी पढ़ें- लालू यादव ने AIIMS के निदेशक को लिखा पत्र, कहा- वापस रांची अस्पताल नहीं जाना चाहता हूं..

इससे पहले तेजस्वी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव का एम्स के निदेशक को लिखे पत्र को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। जिसमें उन्होने लालू की बात को शेयर करते हुए पूछा कि एम्स प्रशासन को वापस भेजने के लिए मजबूर कौन कर रहा है?

बता दें कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने स्वास्थ्य को लेकर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) को पत्र लिखा है। पत्र में लालू ने कहा, मैं रांची के अस्पताल में वापस स्थानांतरित नहीं होना चाहता हूं, क्योंकि उस अस्पताल मेरी बीमारियों के इलाज के लिए आवश्यक सुविधाएं नहीं हैं।
लालू प्रसाद यादव ने एम्स के निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें अभी डिस्चार्ज नहीं किया जाए।
विज्ञापन
चारा घोटाले में दोषी करार दिए गए राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव इन दिनों बीमार हैं। लालू दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट (एम्स) में भर्ती हैं जहां उनका दिल और किडनी से जुड़ी बीमारियों का इलाज चल रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन