दिल्ली-हरियाणा में धूलभरी आंधी के साथ बारिश, दिन में छाया अंधेरा- मेट्रो रुकी, IGI एयरपोर्ट पर उड़ानें थमीं

दिल्ली-हरियाणा में धूलभरी आंधी के साथ बारिश, दिन में छाया अंधेरा- मेट्रो रुकी, IGI एयरपोर्ट पर उड़ानें थमीं
X
देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती गर्मी के बीच में आज दोपहर के बाद मौसम ने अचानक करवट ली है। इस समय दिल्ली के अलावा हरियाण में मौसम का मिजाज बदला हुआ है यहां पर आसमान में काले बादल छाए हुए हैं।

देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती गर्मी के बीच में आज दोपहर के बाद मौसम ने अचानक करवट ली है। इस समय दिल्ली के अलावा हरियाण में मौसम का मिजाज बदला हुआ है यहां पर आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। बादल छाने की वजह से चार बजे शाम में ही अंधेरा हो गया है।

जिस कारण रोड पर दौड़ने वाली गाड़ियों बिना लाइट जले नहीं दौड़ पा रही है। दिल्ली के अलावा हरियाणा में धूल भरी आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा के झज्जर में बारिश के साथ ओले पड़ रहे हैं।

वहीं दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही को खराब मौसम के चलते फिलहाल रोका गया है, और तेज आंधी और बारिश के बाद 10 विमानों का रूट बदला गया है। खराब मौसम के चलते नोएडा-द्वारका रूट पर मेट्रो को रोका गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक क्षेत्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और केरल में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है।

बता दें कि मौसम विभाग मई के महीने की शुरूआत से ही समय- समय पर आंधी तूफान और बारिश को लेकर अलर्ट जारी करता रहा है। दिल्ली का मौसम बदलने से तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि यूपी के पश्चिमी क्षेत्र में बीते बुधवार आए आंधी तूफान में नौ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story