मौसम विभाग जारी करेगा बुलेटिन, भारत के लिए खतरे की घंटी है अगले पांच दिन

मौसम विभाग जारी करेगा बुलेटिन, भारत के लिए खतरे की घंटी है अगले पांच दिन
X
भारतीय मौसम विभाग ने एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में आंधी-तूफान के लिए अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्यों के साथ बैठक करके हवा चलने तथा बिजली गिरने जैसी आपदाओं से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।
भारतीय मौसम विभाग ने एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में आंधी-तूफान के लिए अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्यों के साथ बैठक करके हवा चलने तथा बिजली गिरने जैसी आपदाओं से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।
गृहमंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को यहां नई दिल्ली में वीडियों कांफ्रेंस के जरिये 17 राज्यों के साथ बैठक की और मौसम विभाग द्वारा किये गये अलर्ट पर राज्यों की तैयारियों और आपदा प्रभावों को कम करने के उपायों की समीक्षा की गई।
वहीं हाल की आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं को देखते हुए इन आपदाओं से निपटने की तैयारियों का भी मूल्यांकन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एनडीएमए के सदस्य आरके जैन ने राज्यों से अनुरोध किया कि वे गर्म हवा चलने तथा बिजली गिरने जैसी आपदाओं के प्रभावों को कम करने के सरल उपायों के बारे में लोगों को स्थानीय भाषा में शिक्षित करने के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाएं।
उन्होंने राज्यों से स्थानीय स्तरों पर सीमा रेखा विकसित करने तथा व्यापक रूप से पूर्व चेतावनी सुनिश्चित करने का कार्य करने को कहा। बैठक में गर्म हवा चलने के बारे में राज्यों की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की गई।
यह समीक्षा जिला स्तर तक कार्ययोजना प्रारंभ करने, शरण प्रदान करने, पेय जल की व्यवस्था, श्रमिकों के लिए गर्मी के प्रभाव को टालने के लिए कार्य समयों में परिवर्तन तथा चिकित्सा सुविधा के बारे में भी चर्चा की गई।
इसके अलावा एनडीएमए गर्म हवा चलने, आंधी-तूफान तथा बिजली गिरने जैसी स्थिति में ‘क्या करें और क्या न करें’ के बारे में सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान चला रहा है। एनडीएमए के ‘बीट द हीट इंडिया’ अभियान को विभिन्न हितधारकों द्वारा व्यापक रूप से प्रचारित किया जा रहा है।

मौसम विभाग जारी करेगा बुलेटिन

बैठक के दौरान प्राधिकरण ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग भी इन पांच दिन के दौरान नियमति पूर्वानुमान के अतिरिक्त विभाग 7.30 बजे विशेष गर्मी बुलेटिन जारी करने का निर्णय लिया है, ताकि लोग उसी के अनुसार अपना कार्यक्रम तय कर सकें।
बैठक के दौरान प्राधिकरण ने राज्यों से उनकी गतिविधियों की रिपोर्ट साझा करने को कहा है ताकि किसी एक राज्य में अपनाए जाने वाले श्रेष्ठ व्यवहारों को दूसरे राज्यों में भी अपनाया जा सके।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story