खुलासा: विजय माल्या को लोन दिलवाने में UPA सरकार ने की थी मदद

खुलासा: विजय माल्या को लोन दिलवाने में UPA सरकार ने की थी मदद
X
विजय माल्या को कर्ज दिलाने में यूपीए सरकार के एक बड़े अफसर ने मदद की थी।
नई दिल्ली. नौ हजार करोड़ का कर्ज लेकर विदेश भाग जाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या को कर्ज की राशि दिलाने में यूपीए सरकार के एक बड़े अफसर ने मदद की थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस बात का खुलासा माल्या के ई-मेल से हुआ है। साल 2009 में किंगफिशर एयरलाइंस के तत्कालीन सीएफओ (मुख्य वित्तीय अधिकारी) को भेजे गए इस ई-मेल में माल्या ने लिखा है कि सरकार ने किंगफिशर को पूरी मदद देने का भरोसा दिया है। इस मदद के लिए तब के बैंकिंग सचिव और एसबीआई व पीएनबी के तत्कालीन प्रमुख के साथ बैठक की बात उन्होंने अपने ई-मेल में कही।
इसके बाद अगला मेल 18 फरवरी का है जिसमें माल्या ने लिखा है कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी प्रजेंटेशन के बाद वित्त मंत्रालय ने किगंफिशर के वित्तीय पनर्गठन के लिए मांगे गए पैकेज को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस दूसरे ई-मेल में माल्या ने यह भी लिखा कि उन्होंने (शरद) पवार और मेरी मौजूदगी में मुख्य आर्थिक सलाहकार से कहा कि सरकार किंगफिशर की मदद करेगी।
माल्या द्वारा भेजे गए इन ई-मेल्स से पता चला है कि माल्या को यूपीए सरकार के दौरान संयुक्त बैंकिंग सचिव रहे अमिताभ वर्मा ने कर्ज दिलान में मदद की थी उन्होंने माल्या और सरकारी बैंकों के बीच मध्यस्थता कर किंगफिशर एयरलाइंस को ढहने से बचाने के लिए 'बेलआउट पैकेज' दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story