UPSC ने जारी किए सिविल सेवा परीक्षाओं के नंबर, महज 2 नंबर के अंतर से अनुदीप बने टॉपर, अनु कुमारी को मिले 1124 अंक

UPSC ने जारी किए सिविल सेवा परीक्षाओं के नंबर, महज 2 नंबर के अंतर से अनुदीप बने टॉपर, अनु कुमारी को मिले 1124 अंक
X
संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) ने 2017 के सिविल सेवा परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के नंबर जारी कर दिए हैं। प्रथम स्थान पर आने वाले डुरीशेट्टी अनुदीप को 55.60 प्रतिशत अंक मिले हैं।

संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) ने 2017 के सिविल सेवा परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के नंबर जारी कर दिए हैं। प्रथम स्थान पर आने वाले डुरीशेट्टी अनुदीप को 55.60 प्रतिशत अंक मिले हैं।

इसे भी पढ़ेंः मिसालः नौ साल की रेप पीड़िता के अभिभावक बने CM चंद्रबाबू नायडू, पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का किया ऐलान

यूपीएससी के अनुसार भारतीय राजस्व सेवा के 28 वर्षीय अधिकारी अनुदीप ने 2,025 में से 1126 अंक हासिल किए हैं। इसमें लिखित परीक्षा के 950 साक्षात्कार के 176 अंक शामिल हैं। मुख्य परीक्षा 1,750 नंबर का और साक्षात्कार 275 नंबर का होता है।
दूसरे स्थान पर रहने वाली अनु कुमारी ने कुल 55.5 फीसदी अंक के साथ कुल 1,124 अंक (937 लिखित में और 187 साक्षात्कार में ) अर्जित किया है।
इसी तरह तीसरे स्थान पर रहने वाले सचिन गुप्ता को 55.40 प्रतिशत अंक मिला जिन्होंने लिखित परीक्षा में 946 और साक्षात्कार में 187 अंक अर्जित किये।
संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2017 का परिणाम 27 अप्रैल को घोषित किया गया था। इसमें कुल 990 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये जिसमें से 750 पुरूष और 240 महिलाएं हैं। 990वें स्थान पर रहने वाले हिमांशी भारद्वाज को 40.98 प्रतिशत अंक मिला है। उन्हें 830 नंबर मिला है (687 लिखित में और साक्षात्कार में 143 में)।

ये है सिविल सेवा परिक्षा की पूरी प्रक्रिया

संघ लोक सेवा आयोग हर साल लोक सेवा परीक्षाओं का आयोजन करती हैं जो तीन स्तरीय होता है। पहला प्रारंभिक, दूसरा मुख्य और तीसरा साक्षात्कार। इस परीक्षा के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा ( आईएएस ), भारतीय विदेश सेवा ( आईएफएस ) और भारतीय पुलिस सेवा सहित अन्य सेवा के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।
सिविल सेवा ( प्रारंभिक ) परीक्षा 2017 18 जून 2017 को आयोजित किया गया था। कुल 9,57,590 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था और 4,55,625 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
अक्टूबर-नवंबर 2017 में आयोजित लिखित परीक्षा (मुख्य) के लिए 13,366 अभ्यर्थिेयों का चयन किया गया था। फरवरी-अप्रैल 2018 में आयोजित साक्षात्कार या व्यक्तित्व परीक्षण के लिए 2,568 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे।
इनपुट-भाषा

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story