जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में अज्ञात हमलावरों ने आतंकवादी की गोली मारकर की हत्या

जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में अज्ञात हमलावरों ने आतंकवादी की गोली मारकर की हत्या
X
श्रीनगर में अज्ञात हमलावरों ने शनिवार को एक आतंकवादी की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके इस्लामिक स्टेट इन जम्मू एंड कश्मीर (आईएस-जेके) के सदस्य होने की बात कही जा रही है।

श्रीनगर में अज्ञात हमलावरों ने शनिवार को एक आतंकवादी की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके इस्लामिक स्टेट इन जम्मू एंड कश्मीर (आईएस-जेके) के सदस्य होने की बात कही जा रही है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज श्रीनगर जिले के हजरतबल इलाके में एक व्यक्ति पर गोली चलायी गयी जिससे उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से एक पिस्तौल भी बरामद हुई है। मृतक की पहचान अवंतीपोरा (दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में) के पंजगाम इलाके के रहने वाले आसिफ नजीर डार के रूप में हुई है।'
उन्होंने बताया कि डार जनवरी, 2017 से सक्रिय था।
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शुरू में वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हजरत मुजाहिदीन में शामिल हुआ था लेकिन बाद में वह आतंकियों के ईसा फाजिली समूह से जुड़ गया।' उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव डार के परिजनों को सौंप दिया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story