खुशखबरीः पीएफ धारकों के यूएएन को आधार से जोड़ेगा ''उमंग''

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ‘उमंग’ नाम के मोबाइल ऐप में ईपीएफओ लिंक का इस्तेमाल कर रहे सदस्यों की सुविधा के लिए यूएएन-आधार को जोड़ने के लिए नई सुविधा शुरू की है।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अनुसार डिजिटल इंडिया के तहत कदम उठाते हुए ईपीएफओ ने मंगलवार को ‘उमंग’ ऐप की यह सुविधा ईपीएफओ की वेबसाइट पर यूएएन व आधार लिंक की पहले से ही उपलबध वर्तमान वेब सुविधा के अतिरिक्त नई सुविधा है।
नई ई-केवाईसी पोर्टल पर सुविधा से बायोमीट्रिक परिचय पत्रों का इस्तेमाल करते हुए यूएएन को आधार से ऑनलाइन जोड़ा जा सकेगा। इस सुविधा का इस्तेमाल करते हुए ईपीएफओ सदस्य अपने यूएएन को आधार के साथ इस प्रकार जोड़ सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: 2020 तक भारतीय सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक कारें, इस कंपनी ने किया ये बड़ा ऐलान
कैसे होगा इस्तेमाल
मंत्रालय के अनुसार ‘उमंग’ ऐप के साथ इस सुविधा के इस्तेमाल के लिए सदस्य को अपना यूएएन देना होगा। यूएएन पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
ओटीपी का सत्यापन हो जाने के बाद सदस्य को आधार का विवरण देना होगा और लिंग की जानकारी देनी होगी। एक अन्य ओटीपी आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर अथवा ईमेल पर भेजा जाएगा।
ओटीपी के सत्यापन के बाद आधार यूएएन के साथ जुड़ जाएगा, जहां यूएएन और आधार का विवरण मेल खाएगा। जबकि ई-केवाईसी पोर्टल के जरिए इस सुविधा के इस्तेमाल के लिए सदस्यों को अपना यूएएन देना होगा।
ये भी पढ़ेंः कर्नाटक विधानसभा चुनाव रैली में PM मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज,कही ये बड़ी बात
यूएएन पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी के सत्यापन के बाद सदस्य को आधार का विवरण, लिंग संबंधी जानकारी प्रदान करनी होगी और आधार सत्यापन प्रणाली का चयन करना होगा।
एक अन्य ओटीपी को पंजीकृत बायोमीट्रिक उपकरण का इस्तेमाल करते हुए रखा जाएगा। सत्यापन के बाद आधार यूएएन के साथ जुड़ जाएगा, जहां यूएएन और आधार का विवरण मेल खाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS