मोदी कैबिनेट में लगी इस्तीफों की होड़, उमा, रूडी और कुलस्ते ने दिया इस्तीफा

मोदी कैबिनेट में लगी इस्तीफों की होड़, उमा, रूडी और कुलस्ते ने दिया इस्तीफा
X
इन मंत्रियों के बदले जा सकते हैं विभाग।

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती, कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी और हेल्थ ऐंड फैमिली वेलफेयर राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

इस बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को शामिल करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच पिछले तीन घंटे से बैठक जारी है।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के सारण से सांसद रूडी के कामकाज से काफी नाराज हैं। वहीं जल संसाधन मंत्री उमा भारती के इस्तीफे के पीछे उनका खराब स्वास्थ्य बताया जा रहा है।

वहीं चर्चा यह भी है कि रूडी को पार्टी अब संगठन विस्तार की जिम्मेदारी सौंप सकती है। रूडी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी एक साल के लिए उड्डयन मंत्री रह चुके हैं।

कहा जाता है कि रूडी को संगठन की अच्छी समझ है। उनके प्रभारी रहते ही पार्टी को महाराष्ट्र में जीत मिली थी।

इसे भी पढ़ेंः- नए गृह सचिव बने राजीव गौबा

गौरतलब है कि केंद्रीय विमानन मंत्री गजपति राजू, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, कलराज मिश्र, गिरिराज सिंह, निर्मला सीतारमन, संजीव बालियान से भी इस्तीफा लिया जा सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story