UIDAI ने दी चेतावनी, कहा- आधार की जानकारी देते समय इन बातों का रखें ख्याल

UIDAI ने दी चेतावनी, कहा- आधार की जानकारी देते समय इन बातों का रखें ख्याल
X
UIDAI ने लोगो से कहा है कि इंटरनेट पर आधार की जानकारी देते समय लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि लोग इंटरनेट पर किसी सेवा का लाभ लेने के लिए अपनी निजी जानकारी जिसमें आधार नंबर भी शामिल है, भरते है। उस वक्त जब लोग अपनी जानकारी भर रहे हो तो लोगो को सावधानी बरतनी चाहिए।
विज्ञापन

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(UIDAI) ने लोगो से कहा है कि इंटरनेट पर आधार की जानकारी देते समय लोगो को सावधानी बरतनी चाहिए। (UIDAI) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि लोग इंटरनेट पर किसी सेवा का लाभ लेने के लिए अपनी निजी जानकारी जिसमें आधार नंबर भी शामिल है, भरते है। उस वक्त जब लोग अपनी जानकारी भर रहे हो तो लोगो को सावधानी बरतनी चाहिए।

गौरतलब है कि गूगल में मेरा आधार मेरी पहचान पर आधार से जुड़ी जानकारी मुहिया कराने के मामले में (UIDAI) ने कहा है कि इसका आधार और उसके डेटाबेस की सुरक्षा से कोई लेनादेना नहीं है।

ये भी पढ़ेःरूस में वोटिंग जारी: व्लादिमीर पुतिन का चौथी बार राष्ट्रपति बनना लगभग तय

UIDAI ने अपने बयान में ये जरूर कहा है कि कुछ असमाजिक तत्वो द्वारा आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी जरूर प्रकाशित की जा रही है, पर इसका (UIDAI) से कोई लेना-देना नहीं है। हम लोगो को विश्वास दिलाते है कि हमारी तरफ से किसी भी व्यक्ति को आधार से जुड़ी जानकारी मुहिया नहीं कराई जाती।

(UIDAI) ने कहा कि आधार कार्ड भी अन्य गोपनीय कागजों की तरह एक गोपनीय दस्तावेज है। (UIDAI) ने इसके तकनीकि विशेषता के आधार पर बताया कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार से अन्य किसी दूसरे व्यक्ति का आधार नंबर जान भी लेता है तो ऐसे में वह दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हासिल कर सकता।

ये भी पढ़ेःसरकारी नौकरी: 10वीं पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

(UIDAI) ने बताया कि इसके लिए आधार नंबर का बायोमेट्रिक मिलान करना भी आवश्यक होता है। इसलिए यह कहना कि केवल आधार नंबर से किसी भी व्यक्ति की निजी जानकारी हासिल की जा सकती है तो गलत होगा। वहीं दूसरी तरफ (UIDAI) ने गूगल पर आधार की पीडीएफ(PDF) होने की खबरो को गलत बताते हुए कहा है कि ये सभी खबरें गलत है और उनका वास्तविकता से दूर दूर तक कोई संबंध नहीं है।

विज्ञापन

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन