Aadhaar रजिस्ट्रेशन और अपडेट की अंतिम तारीख को लेकर UIDAI ने किया ये खुलासा

बैंक और टेलिकॉम कंपनियां लगातार अपने ग्राहकों को कॉल कर 31 मार्च 2018 तक आधार लिंक कराने के लिए कह रहे हैं। साथ ही आजकल सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर ये भी मैसेज वायरल हो रहा है कि अब आधार कार्ड बनवाने और इसे अपडेट कराने की भी अंतिम तिथि 31 मार्च कर दी गई है।
THERE IS NO LAST DATE for Aadhaar enrolment/ update.
— Aadhaar (@UIDAI) January 31, 2018
Some rumors are being spread on social media regarding last date for Aadhaar enrolment/ update. The resulting chaos s is causing inconvenience to residents. DO NOT believe in any such thing. pic.twitter.com/Unjh8oc0Iy
इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 31 मार्च के बाद ना तो किसी का आधार में रजिस्ट्रेशन होगा और ना ही ग्राहक अपना पता व फोन नंबर अपडेट करा पाएंगे। लेकिन UIDAI ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर, सोशल मीडिया पर फैल रही इन अफवाहों को गलत बताया है।
यह भी पढ़ें- सपना चौधरी ने कानपुर में इस गाने पर लगाए ठुमके, भीड़ हुई बेकाबू - मची भगदड़
UIDAI ने ये साफ कर दिया है कि इस तरह के किए जा रहे दावे झूठे हैं। उन्होंने कहा कि आधार रजिस्ट्रेशन और इसे अपडेट कराने की कोई अंतिम तारीख तय नहीं की गई है।
यूआईडीएआई ने कहा है कि आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाकर 'आधार रजिस्ट्रेशन' करा सकते हैं। साथ ही जब चाहें आधार में दी गई जानकारियों को भी अपडेट करा सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS