अब बिना आधार नंबर बताए होंगे काम, Uidai ने जारी किया QR कोड- जानिए कैसे करे डाउनलोड

अब बिना आधार नंबर बताए होंगे काम, Uidai ने जारी किया QR कोड- जानिए कैसे करे डाउनलोड
X
आधार कार्ड के डेटा को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए Uidai ने बुधवार को नया QR कोड जारी किया है। जिसमें यूजर्स का नाम, एड्रेस, फोटो, डेट ऑफ बर्थ सहित कई जानकारियां होंगी।

आधार कार्ड के डेटा को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए Uidai ने बुधवार को नया QR कोड जारी किया है। जिसमें यूजर्स का नाम, एड्रेस, फोटो, डेट ऑफ बर्थ सहित कई जानकारियां होंगी।

इस क्यूआर कोड के जरिए यूजर्स 12 अंको का आधार नंबर बताए बिना तमाम तरह के कामों को कर सकेंगे। कहा जा रहा है कि QR कोड के आने से अब आधार कार्ड के डाटा के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी।

अब सवाल इस बात का है कि ये QR कोड वाला आधार डाउनलोड कैसे होगा? तो आइए हम आपको बताते है कि कैसे डाउनलोड होगा क्यूआर कोड वाला आधार कार्ड।

यह भी पढ़ें- UIDAI ने ई-आधार में किया बड़ा बदलाव, अब ऑफलाइन भी हो सकेगा वेरिफिकेशन

यह भी पढ़ें- बैंक ग्राहकों को झटका! अब ATM से पैसे निकालना पड़ेगा महंगा, प्रति ट्रांजेक्शन पर खर्च करने होंगे इतने रुपए

ऐसे करें डाउनलोड

  • अगर आपका Aadhaar पहले से ही बना हुआ है तो आप क्यूआर कोड वाले आधार को डाउनलोड करने के लिए Uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आप यूआईडीएआई के मोबाइल ऐप से ही भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

  • आप आधार प्रिंट करके अपने आधार नंबर को मिटा दीजिए इसके बाद आप कहीं भी वेरिफिकेशन के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर सकेंगे।

  • आधार का क्यूआर कोड डाउनलोड करने के लिए आधार की वेबसाइट पर जाकर Aadhaar Online Services में जाएं।

  • इसके बाद E-Aadhaar पर क्लिक करें।

  • क्लिक के बाद ओपेन हुए पेज पर अब अपना आधार नंबर, नाम डालें। फिर रिक्वेस्ट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे डालकर आधार डाउनलोड कर लें।

  • पासवर्ड के लिए आप अपने नाम के पहले 4 अक्षर और जन्म का वर्ष डालें। जैसे- अगर आपका नाम सुरेश है और जन्म का साल 1990 है तो आपका पासवर्ड होगा RAME1990।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story