मंगल से भारतीय ने मांगी मदद, सुषमा ने दिया शानदार जवाब

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |8 Jun 2017 9:50 AM
''मैं मंगल ग्रह पर फंस गया हूं, 987 दिन पहले जो मंगलयान के द्वारा खाना भेजा गया था वह खत्म हो गया है।''
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अक्सर एक ट्वीट के जरिए लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहती हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
ये भी पढ़ें- सुषमा की चेतावनी के बाद शरीफ ने दी धमकी
जब एक व्यक्ति ने सुषमा स्वराज को ट्वीट करते हुए कहा कि 'मैं मंगल ग्रह पर फंस गया हूं, 987 दिन पहले जो मंगलयान के द्वारा खाना भेजा गया था वह खत्म हो गया है, आप दूसरा मंगलयान कब भेजेंगी'।
सुषमा स्वराज ने उस यूजर को उसी के अंदाज में एक शानदार तरीके से जवाब दिया। सुषमा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंस जाओगे, तो भी भारतीय उच्चायोग वहां पर आपकी मदद करेगा।'
Even if you are stuck on the Mars, Indian Embassy there will help you. https://t.co/Smg1oXKZXD
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 8, 2017
गौरतलब है कि पिछले दिनों में लगातार सुषमा स्वराज ट्विटर के जरिए मदद मांगने वालों की सहायता करती रही हैं। अभी हाल ही में उन्होंने भारत की बेटी उज्मा को पाकिस्तान से वापस आने में मदद की थी।
इसके अलावा बुधवार को एक पाकिस्तानी व्यक्ति ट्वीट करते हुए कहा था कि नों देशों के रिश्तों की सजा मेरा बेटा क्यों भुगते, जवाब दीजिए सरताज अजीज और सुषमा स्वराज मैडम'।
ये भी पढ़ें- कुलभूषण को हुई फांसी तो भुगतेगा पाक
इस ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने शख्स को ट्रीटमेंट के लिए वीजा देने का भरोसा दिलाया है। सुषमा ने कहा कि आप चिंता न करें। वहां पर भारतीय दूतावास में संपर्क करें, बच्चे को कोई तकलीफ नहीं होगी। हम उसे मेडिकल वीजा देंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS