Titli Cyclone: जानिए तितली तूफान के दौरान क्या करें और क्या न करें

Titli Cyclone: ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'तितली' ने दस्तक दे दी है। ओडिशा-आंध्र प्रदेश तट इलाकों में 'तितली' तूफान का असर नजर आ गया है। आंध्र प्रदेश तेजी के साथ हवाएं चल रही हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लोगों को एहतियात बरतने को कहा है।
वहीं तूफान से बचने के लिए एनडीएमए ने ट्विटर के जरिए ट्वीट करके एक सूची जारी की है। सूची में बताया गया है कि नागरिकों को तूफान के दौरान और तूफान से पहले क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
चक्रवात से कैंसे बचें क्या करें और क्या न करें..
चक्रवात से पहले..
* शांत रहे घवराएं नहीं व अफवाहों पर ध्यान न दें
* संपर्क क्षेत्र में बने रहने के लिए अपने मोबाइल फोन चार्ज रखे, और एसएमएस का इस्तेमाल करें।
* मौसम की ताजा जानकारी के लिए रेडियों सुने, टीवी देखें और अखबार पढ़े।
* अपने जरूरी कागजात और कीमती सामान एक जलरोधक थैले में रखें।
* एक आपदा किट अवश्य तैयार करें जिसमें सुरक्षित रहने का आवश्यक सामान हो।
* अपने घरों, इमारतों को सुदृढ़ करें, जरूरी मरम्मत कराएं और नुकीलें सामान को खुला न छोड़ें।
* पशुओं को सुरक्षा के लिए उन्हें बांधकर न रखें।
चक्रवात के बाद, जब आप घर के भीतर हो..
* बिजली का मेन स्विच व गैस सप्लाई तुरंत बंद कर दें।
* घर के दरवाजे व खिड़कियां बंद रखें।
* यदि आपका घर असुरक्षित है तो चक्रवात आने से पहले सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
* ताजा जानकारी के लिए रेडियो सुने।
* उबला हुआ या क्लोरीन युक्त पानी ही पिएं।
* सिर्फ आधिकारिक चेतावनी पर ही ध्यान दें।
घर से बाहर होने पर..
* यदि आप घर से बाहर हैं तो क्षतिग्रस्त इमारत में न जाएं।
* बिजली के टूटे हुए खंभों और तारों से दूर रहें। इसके अलावा नुकीली चीजों से बचें।
* जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पहुंचे की कोशिश करें।
#CycloneTitli #CycloneTitliAlert#Odisha #Kolkata #Andamans #Lakshadweep #TamilNadu #Chennai #AndhraPradesh pic.twitter.com/sRiY09DHE3
— NDMA India (@ndmaindia) October 11, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS