कांग्रेस सांसद दलवई का ईमेल हैक करने के मामले में तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार

कांग्रेस सांसद दलवई का ईमेल हैक करने के मामले में तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार
X
मुंबई पुलिस ने शनिवार को बताया कि राज्यसभा सदस्य हुसैन दलवई का ईमेल अकाउंट हैक कर उनके नाम से कई लोगों को ईमेल भेजकर पैसे मांगने के आरोप में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

मुंबई पुलिस ने शनिवार को बताया कि राज्यसभा सदस्य हुसैन दलवई का ईमेल अकाउंट हैक कर उनके नाम से कई लोगों को ईमेल भेजकर पैसे मांगने के आरोप में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

साइबर अपराध प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया सांसद के सचिव ने 13 अक्टूबर को इस बाबत एक शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि आईवरी कोस्ट के रहने वाले के. मोहम्मद (31) और ओ.एन गोलहौड (32) तथा नाइजीरिया के रहने वाले ओ माइकल को शुक्रवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने दलवई के ईमेल का पासवर्ड कथित रूप से प्राप्त कर लिया और उनके नाम से उनकी ईमेल सूची में शामिल कई लोगों को मेलकर भेजकर कहा कि वह आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और पैसों की तुरंत जरूरत है।
साइबर अपराध में पुलिस उपायुक्त अकबर पठान ने कहा कि तहकीकात में पुलिस को पता चला कि हैकर दिल्ली में है। उन्होंने कहा कि साइबर प्रकोष्ठ की एक टीम दिल्ली गई और आरोपियों को दबोच लिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story