बिहारियों को गुजरात से भगाने पर बोले नीतीश, जिन्होंने अपराध किया उन्हें सजा मिले, योगी ने भी कही यह बात

बिहारियों को गुजरात से भगाने पर बोले नीतीश, जिन्होंने अपराध किया उन्हें सजा मिले, योगी ने भी कही यह बात
X
गुजरात में एक 14 माह की बच्ची से बलात्कार के बाद वहां के कुछ स्थानीय नागरिक यूपी और बिहार के रहने वाले लोगों को भगा रहे हैं। अब तक इस मामले में करीब 300 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

गुजरात में एक 14 माह की बच्ची से बलात्कार के बाद वहां के कुछ स्थानीय नागरिक यूपी और बिहार के रहने वाले लोगों को भगा रहे हैं। अब तक इस मामले में करीब 300 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। डर के कारण यूपी और बिहार के लोग पलायन कर रहे हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मैंने कल गुजरात के सीएम से बात की है। हम लगातार सामंजस्य बनाए हुए हैं। अभी हालात काबू में हैं। जिन्होंने अपराध किया है उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए लेकिन इसके लिए बाकी लोगों को दोषी नहीं ठहराना चाहिए।

यह भी पढ़ें- 'गुजरात से यूपी-बिहार के लोगों को निकाला जा रहा है, पीएम याद रखें उन्हें भी वाराणसी जाना है'

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को लेकर कहा है कि मैने गुजरात के मुख्यमंत्री से इस बारे में बात की है। उन्होंने कहा है कि जो लोग गुजरात की तरक्की से जलते हैं वो हमले कर रहे हैं। इस मामले को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

इस मामले में गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा है कि पिछले 4-5 दिनों में यूपी और बिहार के लोगों पर हमले हुए हैं। हमने इन हमलों में शामिल लोगों को हिरासत में लिया है और आगे कार्रवाई करेंगे।

आईटीएक्ट के तहत हमने 3 केस रजिस्टर किए हैं। यह लोग फेसबुक पर भड़काऊ और उन्माद फैलाने वाली चीजें पोस्ट करते थे। उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाएं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story