बिहारियों को गुजरात से भगाने पर बोले नीतीश, जिन्होंने अपराध किया उन्हें सजा मिले, योगी ने भी कही यह बात

गुजरात में एक 14 माह की बच्ची से बलात्कार के बाद वहां के कुछ स्थानीय नागरिक यूपी और बिहार के रहने वाले लोगों को भगा रहे हैं। अब तक इस मामले में करीब 300 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। डर के कारण यूपी और बिहार के लोग पलायन कर रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मैंने कल गुजरात के सीएम से बात की है। हम लगातार सामंजस्य बनाए हुए हैं। अभी हालात काबू में हैं। जिन्होंने अपराध किया है उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए लेकिन इसके लिए बाकी लोगों को दोषी नहीं ठहराना चाहिए।
यह भी पढ़ें- 'गुजरात से यूपी-बिहार के लोगों को निकाला जा रहा है, पीएम याद रखें उन्हें भी वाराणसी जाना है'
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को लेकर कहा है कि मैने गुजरात के मुख्यमंत्री से इस बारे में बात की है। उन्होंने कहा है कि जो लोग गुजरात की तरक्की से जलते हैं वो हमले कर रहे हैं। इस मामले को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
Gujarat CM has clearly told me that no such incident has taken place in last 3 days. Ppl who are jealous of development in Gujarat are spreading such rumours. Effective steps have been taken by Gujarat govt: UP CM on attacks on UP & Bihar people in #Gujarat pic.twitter.com/VJa3QQiPCW
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2018
इस मामले में गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा है कि पिछले 4-5 दिनों में यूपी और बिहार के लोगों पर हमले हुए हैं। हमने इन हमलों में शामिल लोगों को हिरासत में लिया है और आगे कार्रवाई करेंगे।
आईटीएक्ट के तहत हमने 3 केस रजिस्टर किए हैं। यह लोग फेसबुक पर भड़काऊ और उन्माद फैलाने वाली चीजें पोस्ट करते थे। उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाएं।
It is our responsibility to provide security to those who come to Gujarat for employment from other states . We are in touch with the Central govt. We have submitted a report to the central govt regarding every incident: Gujarat Home Minister Pradeepsinh Jadeja pic.twitter.com/LLM7QvguYA
— ANI (@ANI) October 8, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS