मानसून सत्र: भगवान बाला जी के भक्त बनकर संसद पहुंचे टीडीपी सांसद, ये हैं पांच वेश

मानसून सत्र: भगवान बाला जी के भक्त बनकर संसद पहुंचे टीडीपी सांसद, ये हैं पांच वेश
X
संसद में मानसून सत्र जारी है। एक बार फिर तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) सांसदों का आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दौरान टीडीपी सांसद नरमल्ली शिवप्रसाद नए वेश में पहुंचे हैं।
विज्ञापन

संसद में मानसून सत्र जारी है। एक बार फिर तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) सांसदों का आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दौरान टीडीपी सांसद नरमल्ली शिवप्रसाद नए वेश में पहुंचे हैं।

टीडीपी सांसद नरमल्ली शिवप्रसाद संसद के बाहर अन्नमैया (भगवान बाला जी की भक्त) का रूप धारण किया और संसद परिसर में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इससे पहले भी शिवप्रसाद संसद परिसर में नए नए वेश में पहुंच चुके हैं।
शिवप्रसाद अपने अनोखे विरोध प्रदर्शन के लिए संसद में जाने जाते हैं। बीते सत्र के दौरान वो सदन में वह तेलगू महिला की तरह साड़ी बांधकर, माथे पर बिंदी और गले में मंगलसूत्र पहन कर पहुंचे। जहां उन्होंने स्पेशल स्टेटस की मांग की।
दूसरी बार वो एक मछुआरे की तरह वेश बनाकर संसद परिसर पहुंचे और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। शिवप्रसाद लगातार विरोध प्रदर्शन में नए-नए रूप अपनाते रहते हैं।
तीसरी बार वो शिवप्रसाद नारद मुनि के वेश में संसद पहुंचे। पिछले सत्र को दौरान हर रोज अलग-अलग वेश में संसद पहुंचे।
चौथी बार वो संसद परिसर में एक तेलंगाना के स्कूल छात्र बन कर संसद पहुंचे थे। शॉर्ट्स पहने रखे थे और हाथ में पेंसिल और नोटबुक लिए स्कूली बच्चों की तरह संसद में दाखिल हुए थे।
विज्ञापन
पांचवीं बार वो संसद में भगवान कृष्ण के वेश में पहुंचे और फिर से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की। इससे पहले भी संसद में पुजारी बन कर पहुंच चुके हैं।

कौन हैं एन शिवप्रसाद

आंध्र प्रदेश के चित्तूर से टीडीपी सांसद एन शिवप्रसाद हैं। शिवप्रसाद का पेशा डॉक्टरी करना है। राजनीति शुरू करने से पहले वो फिल्मों में भी काम करते
थे। एक्टिंग छोड़कर शिवप्रसाद ने 1999 में राजनीति में कदम रखा और फिर चंद्रबाबू नायडू की सरकार में मंत्री बने। उसके बाद 2009 में उन्होंने चित्तूर
से चुनाव लड़ा और सांसद बन गए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन