पासपोर्ट बनवाने के लिए अब नहीं देना होगा मैरिज सर्टिफिकेट, किए गए ये बदलाव

पासपोर्ट बनवाने के लिए अब नहीं देना होगा मैरिज सर्टिफिकेट, किए गए ये बदलाव
X
सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट बनवाने में कई तरह की दिक्कतों का जिक्र करते हुए उन्हें खत्म करने ऐलान किया है। सुषमा स्वराज साथ ही कहा कि अब पासपोर्ट बनवाने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी।

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हमने लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पासपोर्ट के नियम में बदलाव किया गया है।

सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट बनवाने में कई तरह की दिक्कतों का जिक्र करते हुए उन्हें खत्म करने ऐलान किया है। सुषमा स्वराज साथ ही कहा कि अब पासपोर्ट बनवाने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि विवाहित पुरुषों और महिलाओं ने शिकायत की थी पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट कार्यालय में उन्हें मैरिज सर्टिफिकेट देना होता है, इसलिए पासपोर्ट के नियमों में बदलाव किया गया है।

सुषमा स्वराज ने आगे कहा कि कुछ तलाकशुदा महिलाओं ने शिकायत की थी कि पासपोर्ट फॉर्म पर उनके पूर्व-पति का नाम भरने के लिए कहा जाता था। इतना ही जो बच्चा तलाक के बाद उसके पूर्व पति के पास है उसका नाम भी भरने के लिए कहा जाता था। इसलिए हमने अब नियम में बदलवा कर दिऐ हैं।

आपको बता दें कि मोहम्मद अनस सिद्दीकी और तन्वी सेठ से जुड़े पासपोर्ट विवाद के बाद अब सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट सेवा ऐप को आज लॉन्च कर दिया है।

सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट सेवा ऐप लॉन्च करते हुए कहा कि भारत का कोई भी नागरिक कहीं से भी आवेदन कर सकता है। इसके अलावा ऐप पर दिए पते पर ही पुलिस वेरिफिकेशन होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story