रक्षा क्षेत्र में भारत को एक और कामयाबी, तेजस के नौसेना संस्करण का सफल परीक्षण

रक्षा क्षेत्र में भारत को एक और कामयाबी, तेजस के नौसेना संस्करण का सफल परीक्षण
X
स्वदेशी तरीके से निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस के नौसेना संस्करण का आज सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया जिससे विमानवाहक पोत पर उसकी क्षमताओं को परखा जा सके।

स्वदेशी तरीके से निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस के नौसेना संस्करण का आज सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया जिससे विमानवाहक पोत पर उसकी क्षमताओं को परखा जा सके। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भारत अमेरिका, यूरोप, रूस और चीन जैसे उन चुनिंदा देशों में शुमार हो गया है जिनके पास ऐसे विमान के उत्पादन की क्षमता है जो विमान वाहक पोत से संचालित हो सकता है।'

उन्होंने कहा कि गोवा में नौसेना के एक प्लेटफॉर्म पर विमान के ‘‘टैक्सी इन' समेत कई परीक्षण किये गए। यह विमान के नौसेना संस्करण के विकास की दिशा में अहम मील का पत्थर है।
अधिकारी ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में कुछ और परीक्षण किये जाएंगे जिससे इसकी लैंडिंग और रीफ्यूलिंग की झमताओं को परखा जा सके। हलके लड़ाकू विमान तेजस का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने किया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story