सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में एक और गवाह मुकरा, मुकरने वाले गवाहों की संख्या 50 हुई

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में एक और गवाह मुकरा, मुकरने वाले गवाहों की संख्या 50 हुई
X
इस मामले में दो गवाहों से विशेष अदालत में सीबीआई ने शेख और उसके सहायक तुलसी प्रजापति के कथित फर्जी मुठभेड़ के सिलसिले में पूछताछ की।

सोहराबुद्दीन शेख कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में अभियोजन पक्ष का एक और गवाह आज मुकर गया। इसके साथ ही अब तक इस मामले में मुकरने वाले गवाहों की संख्या 50 हो गई है।

मंजुषा आप्टे और सलीम खान नाम के दो गवाहों से विशेष न्यायाधीश एस जे शर्मा की अदालत में सीबीआई ने शेख और उसके सहायक तुलसी प्रजापति के कथित फर्जी मुठभेड़ के सिलसिले में पूछताछ की। इन दोनों की साल 2005 और 2006 में कथित तौर पर फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़ें- लंदन: वेस्टमिंस्टर के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी ने तमाम बड़े सवालों का ऐसे दिया जवाब

सीबीआई के अनुसार आप्टे और उनके रिश्तेदार उसी बस से हैदरबाद से सांगली तक यात्रा कर रहे थे जिसमें शेख और उसकी पत्नी कौसर भी यात्रा कर रही थीं। उसके बाद नवंबर 2005 में पुलिस के एक दल ने कथित रूप से उन्हें उठा लिया था।

आप्टे ने अदालत के सामने माना कि वह उस बस में यात्रा कर रही थीं लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं देखा क्योंकि वह सो रही थीं। इसके बाद विशेष लोक अभियोजक बी पी राजू ने उन्हें मुकरा हुआ गवाह घोषित कर दिया।

इनपुट- भाषा

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story