सबको समान अवसर मिलने के लिए खत्म हो ''आरक्षण'': मनमोहन वैद्य

X
By - haribhoomi.com |19 Jan 2017 6:30 PM
वैद्य ने कहा कि आरक्षण अलगाववाद को बढ़ाता है।
नई दिल्ली. राष्टीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य के आरक्षण पर बयान से विवाद खड़ा हो गया है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शुक्रवार को वैद्य ने कहा कि देश में आरक्षण व्यवस्था को खत्म किया जाना चाहिए।
#WATCH Senior RSS Leader Manmohan Vaidya speaks on reservations pic.twitter.com/dfqUNFaFwv
— ANI (@ANI_news) January 20, 2017
वैद्य ने कहा कि सबको समान अवसर और शिक्षा के अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना होगा क्योंकि इससे अलगाववाद को बढ़ावा मिला है।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस के तरफ से आए इस बयान का विरोध होने लगा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा, आरएसएस और अकाली दलित विरोधी हैं। इनके नापाक इरादों को कभी सफल नहीं होने देंगे।
मोदी जी आपके RSS प्रवक्ता आरक्षण पर फिर अंट-शंट बके है। बिहार में रगड़-रगड़ के धोया,शायद कुछ धुलाई बाकी रह गई थी जो अब यूपी जमकर करेगा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 20, 2017
वहीं बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा कि आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है। इसे कोई छिन नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग आरक्षण पर फिर से बयान दे रहे हैं, बिहार में उन्हें इसका नुकसान हुआ, अब यूपी में भी ये हारेंगे।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS