RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- देश को PM मोदी से आशा की किरण जगी है

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- देश को PM मोदी से आशा की किरण जगी है
X
आरएसएस प्रमुख बिंदेश्वर पाठक के द्वारा लिखी गई पुस्तक ''द मेकिंग ऑफ ए लेजेंड'' के विमोचन पर बोल रहे थे।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समाज को एक साथ लेकर चलने के लिए मोदी जैसे व्यक्तियों की इस देश में जरूरत है।

इसे भी पढ़ेंः- अमरनाथ यात्रियों पर हमला कर आतंकियों ने तोड़ा अपना 15 साल पुराना वादा

सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक के द्वारा पीएम मोदी पर लिखी गई बुक 'द मेकिंग ऑफ ए लेजेंड' के विमोचन के मौके पर आरएसएस प्रमुख ने पीएम के लिए ये बात कही।

इसे भी पढ़ेंः- अमरनाथ हमलाः राहुल गांधी का PM पर हमला, कहा- स्वीकार करें अपनी जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व देश के लिए एक आशा का किरण है। वे किसी भी चीज को असंभव नहीं मानते हैं। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।

आरएसएस प्रमुख भागवत ने यह भी कहा कि देश का कल्याण पसंद-नापसंद से ऊपर है। कुछ लोग डर और स्वार्थ की वजह से काम करते हैं लेकिन गुणगान उसका होता है जो भक्ति से काम करता है।

इसे भी पढ़ेंः- अमरनाथ हमलाः 7 श्रद्धालुओं की मौत, PM ने की घटना की निंदा

उन्होंने कहा कि सीएम से पीएम के बीच का उनका सफर पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय रहा। मोहन भागवत बोले कि अमित शाह का अनुमान 2024 तक सरकार चलाने का है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि साफ करो, अच्छे कपड़े पहनो और ठीक से बात करो।

इसे भी पढ़ेंः- तेजस्वी का BJP पर हमला, कहा- पिछड़े परिवार से होने की वजह से मेरे खिलाफ साजिश रचा जा रही है

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story