रिजर्व बैंक ने रीपो रेट 6 प्रतिशत बरकरार रखा, आम लोगो को नहीं मिली राहत, ब्याज दरों में नहीं की कटौती

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |5 April 2018 10:34 AM
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर ऊर्जित पटेल की अगुआई वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने गुरुवार को नतीजों की घोषणा की। केंद्रीय बैंक ने प्रमुख नीतिगत दर रीपो को छह प्रतिशत पर बरकरार रखा है।
इस बार भी होम लोन पर ब्याज घटने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। आम बजट के बाद मौद्रिक नीति की पहली समीक्षा के बाद रिजर्व बैंक की कमिटी ने प्रमुख नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया। इसके साथ ही, केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रीपो रेट 6 प्रतिशत पर बरकरार रखा।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर ऊर्जित पटेल की अगुआई वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने गुरुवार को नतीजों की घोषणा की। केंद्रीय बैंक ने प्रमुख नीतिगत दर रीपो को छह प्रतिशत पर बरकरार रखा ।
Correction: Repo rate at 6% and reverse repo rate at 5.75%, both the rates remain unchanged: Reserve Bank of India (original tweet will be deleted) https://t.co/jdrvCT9SEu
— ANI (@ANI) April 5, 2018
छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति के अनुसार वृद्धि दर सुधर रही है और उत्पादन का अंतर घट रहा है। रिजर्व बैंक ने 2018-19 की पहली छमाही के लिए मुद्रास्फीति का अनुमान घटाकर 4.7-5.1 प्रतिशत और दूसरी छमाही के लिए 4.4 प्रतिशत किया है। रिजर्व बैंक ने 2018-19 के लिए आर्थिक वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 7.4 प्रतिशत किया है।
वर्ष की पहली छमाही में यह 7.3-7.6 और दूसरी छमाही में 7.3-7.6 प्रतिशत के दायरे में रहेगी। वर्ष 2017-18 में इसके 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।
इनपुट भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS