गोवा में ‘नो सेल्फी'' जोन में लगाए गए लाल झंडे, जानिए क्या है वजह

गोवा में समुद्र किनारे सेल्फी लेने के दौरान डूबने की कई घटनाओं को देखते हुए राज्य की तरफ से नियुक्त जीवन रक्षक एजेंसी ने समुद्र किनारे 24 स्थानों को ‘नो सेल्फी' क्षेत्र घोषित किया है। एजेंसी ने डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए समुद्र किनारे ‘नो स्वीम' क्षेत्र चिह्नित कर वहां लाल झंडे लगा दिए हैं।
Panaji: Red flags go up on beaches in #Goa marking them as 'no-swim' zones to prevent cases of drowning. The state-appointed lifeguard agency has issued an advisory cautioning visitors not to venture into the sea during monsoon season (between June 1 and September 30) pic.twitter.com/ETLjBZVJzy
— ANI (@ANI) June 23, 2018
सरकार की तरफ से नियुक्त निजी जीवन रक्षक एजेंसी दृष्टि मरीन के मुख्य कार्यकारी रवि शंकर ने बताया कि उत्तर गोवा के बाम्बोलिम और सिरिदाओ के बीच बागा नदी, दोना पाउला जेट्टी, सिंक्वेरिम फोर्ट, अंजुना, वागाटोर, मोरजिम, अश्वेम, आरामबोल, केरीम क्षेत्रों को ‘नो सेल्फी' क्षेत्र के तौर पर चिह्नित किया गया है।
उन्होंने कहा कि दक्षिण गोवा में अगोन्डा, बोगमालो, होलांट, बाइना, जैपनीज गार्डन, बेतुल, कानागुइनिम, पालोलेम, खोला, काबो डे रामा, पोलेम, गलगीबाग, तालपोना और राजबाग ‘नो सेल्फी' क्षेत्र होंगे।
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में ‘नो सेल्फी' के साइन बोर्ड लगे होंगे। वर्तमान साइन बोर्ड का उन्नयन किया जा रहा है और तस्वीरनुमा निर्देश लगाए जा रहे हैं। इन पर टोल फ्री आपातकालीन नंबर, क्या करें और क्या नहीं करें जैसे निर्देश भी अंकित होंगे।
चेतावनी जून से 30 सितंबर तक समुद्र में जाएं
'एजेंसी ने परामर्श जारी कर पर्यटकों को चेताया है कि मानसून के दौरान (एक जून और 30 सितम्बर के बीच) समुद्र में नहीं जाएं क्योंकि समुद्र और हवा की स्थिति तैरने या जल क्रीड़ा जैसी गतिविधियों के लिए उपयुक्त नहीं होती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS