''जनधन खाते'' से नहीं निकाल सकते 10 हजार से ज्यादा कैश: RBI

जनधन खाते से नहीं निकाल सकते 10 हजार से ज्यादा कैश: RBI
X
ज्यादा रकम निकालने पर खाताधारक को खर्चे का ब्यौरा देना होगा।
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) ने जनधन खाताधारकों के लिए नकदी निकलने की सीमा तय कर दी है। बुधवार को जारी नए नियमों के मुताबिक, प्रधानमंत्री जनधन खाता धारक लोग अपने अकाउंट से एक महीने में मात्र दस हजार रुपए ही निकाल सकते हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जनधन खातों को लेकर बड़ा फैसला किया है। आरबीआइ ने अपने फैसले में एक महीने में इन खातों से दस हजार रुपए से ज्यादा की निकासी पर रोक लगा दी है। ग़ौरतलब है कि नोटबंदी के फैसले के बाद जनधन खातों में खूब पैसा जमा कराया जा रहा है।
10 हजार से ज्यादा कैश निकासी पर देना होगा पूरा ब्यौरा-
आरबीआइ ने कहा है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत खुलवाए गए खातों से अब महीने में सिर्फ दस हजार रुपए ही निकाल पाएंगे। आरबीआई ने बैंकों के मैनेजर से कहा है कि अगर किसी खातेधारक को महीने में दस हजार से ज्यादा निकालने हैं तो उसे अपनी जरुरतों का पूरा ब्यौरा देना होगा कि वह इन पैसों का कहां इस्तेमाल करेगा।
जनधन खाते से कालेधन को बनाया जा रहा सफेद-
बता दें कि 8 नवंबर को केंद्र सरकार की तरफ से पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बंद करने के फैसले के बाद अचानक जनधन खातों में ज्यादा रकम जमा होने लगी है। आरबीआइ के इस फैसले के बाद जनधन खातों के जरिए अपना कालाधन सफेद कर रहे लोगों पर शिकंजा कसेगा।
25 करोड़ जनधन खातों में जमा हुए 65 हजार करोड़-
वित्त मंत्रालय को भी लगा है कि नोटबंदी के बाद जनधन खातों के जरिए कुछ लोग अपने काले धन को सफेद करने की कोशिश कर रहे हैं। नोटबंदी के बाद से अबतक 25 करोड़ जनधन खातों में 65 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए जमा हुए हैं। वित्त मंत्रालय की नजर ऐसे संदिग्ध खातों पर हैं और इनपर कभी भी कार्रवाई की जा सकती है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 साल पहले 29 अगस्त को हर घर में कम से कम एक बैंक खाते के लिए जन-धन योजना की शुरुआत की थी। इसका लक्ष्य सामान्य बैंक खाते के जरिए हर किसी को वित्तीय व्यवस्था के दायरे में लाना था।

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story