जल्द जारी किए जाएंगे 20 और 50 रुपए के नए नोट

X
By - haribhoomi.com |4 Dec 2016 6:30 PM
20 और 50 रुपये के पुराने नोट पहले की तरह ही मान्य रहेंगे।
नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद जल्द ही अब 20 और 50 रुपए के नए नोट बाजार में आ सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपये के नए नोटों की छपाई के बाद अब 20 और 50 रुपये के नए नोटों को छापना शुरू कर दिया है। इन नोटों को जल्दी ही जारी किया जाएगा।
आरबीआई की वेबसाइट पर जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक 50 रुपये के नोट 2005 की महात्मा गांधी सीरीज में छापे जाएंगे। 50 रुपये के इस नए नोट के दोनों नंबर पैनल में कोई इनसेट लेटर नहीं होगा। आरबीआई के मुताबिक 20 और 50 रुपये के नए नोटों को जारी किए जाने के बावजूद पुराने नोट पहले की तरह ही मान्य रहेंगे।
RBI to shortly issue ₹20 notes with inset letter ‘L’ in both no. panels; all ₹20 notes issued in the past will continue to be legal tender.
— ANI (@ANI_news) December 4, 2016
वहीं 20 रुपये के नोट में दोनों नंबर पैनलों पर 'L'इनसेट लेटर होगा। यह नोट वर्ष 2016 से जारी किए जाएंगे और इन पर मौजूदा गवर्नर ऊर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इन नए नोटों के बाकी डिजाइन और सिक्यॉरिटी फीचर्स 50 के नोट की तरह ही होंगे। इसके अलावा इन नोटों में बढ़ते क्रम में अंक दर्ज होंगे।
RBI to shortly issue ₹50 notes without inset letter in both number panels; all ₹50 notes issued in past will continue to be legal tender.
— ANI (@ANI_news) December 4, 2016
माना जा रहा है कि बाजार में छोटी करंसी की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया है। गौरतलब है कि 8 नवंबर को नोटबंदी किए जाने के बाद से मार्केट में छोटी करंसी की समस्या पैदा हो गई है। इसलिए 50 और 20 रुपए के नए नोट छापने का काम किया जा रहा है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS