रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के वादे पर की टिप्पणी, कहा- 55 सालों में कांग्रेस का रिकॉर्ड...

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए 72 हजार रुपये सालाना गरीबों को देने की घोषणा की है। इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उनके वादे वाले बयान पर टिप्पणी की है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज न्यूनतम आय गारंटी योजना का ऐलान किया है। इससे पहले 1971 में इंदिरा गांधी ने 'गरीबी हटाओ' को नारा दिया था। हमने सोचा था कि गरीबी हटा दी गई थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं भी हुआ।
Union Minister Ravi Shankar Prasad: This showing of false dream to the people of India, is not going to cut any ice because the Congress record of 55 years has always been anti-poor. https://t.co/CZJzfcBq8m
— ANI (@ANI) March 25, 2019
राजीव गांधी जब पीएम थे, उन्होंने कहा था कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं, लेकिन गांवों तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं। इसके बाद रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि कांग्रेस ने भारत के लोगों को झूठे सपने दिखाए हैं, कोई बर्फ नहीं काटने जा रहा है। क्योंकि कांग्रेस का 55 साल का रिकॉर्ड हमेशा गरीब विरोधी रहा है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि अगर देश में हमारी सरकार बनीं तो कांग्रेस सब गरीब लोगों के लिए न्यूनतम आय योजना शुरू करेगी। वहीं हम गरीबी को हिंदुस्तान से मिटा देंगे।
यह दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना होगी। अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो निर्धन वर्ग के 20 फीसदी परिवारों में से प्रत्येक को न्यूनतम आय के तौर पर सालाना 72,000 रुपये दिए जाएंगे। 5 करोड़ परिवार और 25 करोड़ लोगों को इस योजना के तहत का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत न्यूनतम आय की सीमा 12 हजार रुपये रखी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- Ravi Shankar Prasad
- Union Min RS Prasad
- Rahul Gandhi
- Minimum Income Guarantee
- Indira Gandhi
- Gareebi Hatao
- Rajiv Gandhi
- Lok Sabha Election 2019
- General Election 2019
- Congress
- bjp
- India
- Congress president Rahul Gandhi
- रविशंकर प्रसाद
- राहुल गांधी
- लोकसभा चुनाव 2019
- लोकसभा चुनाव
- कांग्रेस
- बीजेपी
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS