RSS नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान, बोले- अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा, मस्जिद बाहर बनाएं मुसलमान

RSS नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान, बोले- अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा, मस्जिद बाहर बनाएं मुसलमान
X
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार ने रविवार को राम मंदिर मामले पर अपना बयान दिया है। मंदिर अयोध्या में ही बनना चाहिए और मस्जिद बनानी है तो वह अयोध्या, फैजाबाद से बाहर बने।

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार ने रविवार को राम मंदिर मामले पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मक्का-मदीना और वेटिकन चर्च एक ही है, उसी तरह राम जन्मस्थान भी एक ही है। ऐसे में मंदिर वहीं बनना चाहिए और मस्जिद बनानी है तो वह अयोध्या, फैजाबाद से बाहर बने। मस्जिद भी बाबर के नाम पर न हो, बल्कि खुदा के नाम पर हो और सब मिलकर बनाएं।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस जमीन के मालिकाना हक के बारे में सुनवाई जल्द पूरी कर फैसला सुनाना चाहिए। हमें लगता है कि यह फैसला हिंदुओं के पक्ष में ही आएगा। इस मामले को लेकर जनता में कोई विवाद न हो और लोग किसी बहकावे में न आए, इसके लिए हम पूरे देश में मुसलमानों से बात कर रहे हैं। ऐसी तीन-चार बैठकें हो चुकी हैं। ताकि जब फैसला आए तो सभी मिलकर मंदिर भी बनाएं और मस्जिद भी बनाएं।
इंद्रेश कुमार ने कहा कि इस्लाम के अनुसार किसी भी विवादित जगह पर मस्जिद नहीं बनाई जा सकती। अगर मस्जिद बनाई भी जानी है तो इसे अयोध्या और फैजाबाद से बाहर बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा, विवादित स्थल पर सरकार और कोर्ट की ओर से कराए गए पुरातत्व विभाग के सर्वेक्षण के दौरान भी इस्लाम के कोई साक्ष्य नहीं मिले। लेकिन भगवान के जन्मस्थल होने के साक्ष्य सर्वेक्षण में स्पष्ट थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story