Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कर्नाटक: राहुल नहीं जानते क्या है ''NCC'', लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक, पढ़ें मजेदार Tweets

मैसूर गर्ल्स कॉलेज की लड़कियों ने राहुल गांधी से कालेधन, नोटबंदी और जीएसटी समेत कई मुद्दों पर सवाल पूछे। राहुल गांधी ने छात्राओं के सभी सवालों का खुलकर जवाब दिया।

कर्नाटक: राहुल नहीं जानते क्या है NCC, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक,  पढ़ें मजेदार Tweets
X

विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर है। इसी दौरान राहुल गांधी ने मैसूर के गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं के साथ बातचीत की।

इस दौरान मैसूर गर्ल्स कॉलेज की लड़कियों ने राहुल गांधी से कालेधन, नोटबंदी और जीएसटी समेत कई मुद्दों पर सवाल पूछे। राहुल गांधी ने छात्राओं के सभी सवालों का खुलकर जवाब दिया।

इसी बीच एक लड़की ने राहुल गांधी से एनसीसी को लेकर एक सवाल पूछा, लेकिन राहुल गांधी इसका जवाब नहीं दे सके। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने राहुल गांधी की जमकर खिंचाई की।

इसे भी पढ़ें- शाह ने पूर्वोत्तर से फूंका लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल, बोले- 25 में से 21 सीटों पर होगा भजपा का कब्जा

छात्राओं के सवालों के जवाब दिए। लेकिन इसी बीच एक छात्रा ने उनसे NCC कैडेट्स को लेकर सवाल किया। जिसका जवाब न दे पाने के बाद सोशल मीडिया पर राहुल का जमकर मजाक उड़ा।

मैसूर गर्ल्स कॉलेज की छात्रा ने राहुल गांधी से पूछा था कि वे पीएम बनने के बाद "C' सर्टिफिकेट पास एनसीसी कैडेट के लिए क्या करेंगे? इस पर राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें एनसीसी और इस तरह की और यूनिट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

राहुल गांधी के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया यूजर ने उनका जमकर मजाक उड़ाया...........

* राहुल गांधी के इस जवाब पर कुलदीप सिंह नाम के एक यूजर ने कड़ी प्रतक्रिया देते हुए लिखा कि आप वंशवाद के कारण ही कांग्रेस अध्यक्ष बन गए, वर्ना तुम कांग्रेस कार्यालय के स्वीपर बनने योग्य नहीं हो।

* गौरव प्रधान नाम के यूजर ने राहुल को टैग करते हुए लिखा कि राहुल को ये नहीं पता कि एनसीसी क्या है और इन्हें देश का प्रधानमंत्री बनना है।

* राहुल गांधी द्वारा एनसीसी को 'स्टफ' कहने पर नंदिता ने लिखा कि 'मुझे उस तरह के 'स्टफ' करने के लिए प्रमाण पत्र और प्रशंसा पत्र प्राप्त हुए हैं।

* श्रीराम नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि उस लड़की की कोई गलती नहीं है शायद उसे ये नहीं पता कि राहुल को राष्ट्रीय और राष्ट्रीयता में कोई दिलचस्पी नहीं है।

एक एनसीसी कैडेट हार्दिक ने कहा कि हम देश में दूसरी सेना की तरह हैं, हम भारत में लगभग 15 लाख हैं, ,सी, प्रमाण पत्र के बाद, हमें भारत को गौरवान्वित करने के लिए और अवसरों की आवश्यकता है।

हार्दिक ने आगे कहा कि राहुल को कम से कम एनसीसी के बारे में पता होना चाहिए।

* राहुल गांधी के जवाब पर गिरीश भारद्वाज ने भी एक मजेदार ट्वीट किया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story