RSS का राहुल गांधी पर तीखा हमला, कहा- खोई जमीन वापस पाने के लिए समाज को बांटने की कोशिश

RSS का राहुल गांधी पर तीखा हमला, कहा- खोई जमीन वापस पाने के लिए समाज को बांटने की कोशिश
X
आरएसएस ने कहा कि ‘हताश'' कांग्रेस अध्यक्ष अपनी पार्टी का खोया समर्थन दोबारा पाने के लिये समाज में और विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने राहुल गांधी पर उनके उस आरोप के लिये हमला बोला जिसमें उन्होंने कहा था कि संघ की विचारधारा के आगे नहीं झुकने के लिये तमिलनाडु में लोगों की हत्या की गई।

आरएसएस ने कहा कि ‘हताश' कांग्रेस अध्यक्ष अपनी पार्टी का खोया समर्थन दोबारा पाने के लिये समाज में और विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- दहशत: पाकिस्तान की गोलीबारी से सीमा पर थमी जिंदगी, 100 गांव के लोगों ने घर छोड़ा

आरएसएस के संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्य ने एक वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जाति, धर्म और धार्मिक पहचान से ऊपर उठकर राष्ट्र के हित में भारत के लोगों को एकजुट करने के लिये लगातार काम कर रहा है।

कांग्रेस का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि विभाजनकारी राजनीति करने वाले राजनैतिक दलों को भारत की जनता खारिज कर रही है। उन्होंने राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हताश कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी अपना खोया हुआ समर्थन दोबारा पाने के लिये समाज को और बांटने का प्रयास कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- झारखंड को मिलेगी 27000 करोड़ की सौगात, 25 मई को पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

राहुल ने अपने ट्वीट में तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हुई हिंसा के लिये आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया था। राहुल ने अपने ट्वीट में कहा था कि तमिलों की हत्या की गई क्योंकि उन्होंने आरएसएस की विचारधारा को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

वैद्य ने कहा कि यह गलत और तथ्यों से परे है। हम कांग्रेस और राहुल के इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान की कड़ी निंदा करते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story