आरएसएस का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- निचले स्तर की राजनीति कर रहे हैं राहुल

आरएसएस का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- निचले स्तर की राजनीति कर रहे हैं राहुल
X
वैद्य ने कहा कि हिन्दू समाज में सामाजिक असमानता के कारण संविधान में अजा, अजजा को आरक्षण दिया गया है।

राहुल गांधी के एक वीडियो में भाजपा और आरएसएस नेताओं के 'दलित विरोधी' बयानों पर प्रकाश डालने के बीच, संघ ने पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पर 'निचले स्तर की राजनीति करने' तथा समाज को ‘झूठ‘ के साथ गुमराह करने का आरोप लगाया।

आरएसएस के संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्य ने यहां जारी एक बयान में कहा कि राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर मेरे तथा आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत के बारे में ये झूठ बोला कि हम संविधान में अजा और अजजा को दिये गए आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं

इसे भी पढ़ें- अगर लड़का 21 साल से कम है तो भी बालिग लड़की के साथ लिव इन में रह सकता है: सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने कहा कि ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद तथा झूठ है तथा इसमें कोई आधिकारिक संदर्भ या स्रोत नहीं है। वैद्य ने कहा कि हिन्दू समाज में सामाजिक असमानता के कारण संविधान में अजा, अजजा को आरक्षण दिया गया है।

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा आरएसएस नेताओं का फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया था।

इनपुट- भाषा

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story