लोया की मौत नहीं भूली जाएगी, करोड़ों भारतीय देख सकते हैं सच: राहुल गांधी

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |20 April 2018 2:23 PM
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि न्यायाधीश बी.एच. लोया की मौत को कभी भूला नहीं जा सकेगा और करोड़ों भारतीय सच देख सकते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि न्यायाधीश बी.एच. लोया की मौत को कभी भूला नहीं जा सकेगा और करोड़ों भारतीय सच देख सकते हैं।
गौरतलब है कि राहुल का यह बयान उस वक्त आया है जब एक दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश बी.एच. लोया की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच के लिये दायर याचिकायें खारिज कर दीं।
“There is no hope left, everything is managed” say Judge Loya’s family.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2018
I want to tell them, there is hope. There is hope because millions of Indians can see the truth.
India will not allow Judge Loya to be forgotten.https://t.co/qSczy4kmZr
लोया सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे। राहुल ने ट्वीट किया कि लोया का परिवार कहता है कि कोई उम्मीद नहीं बची है, सबकुछ मैनेज किया गया है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उम्मीद है। उम्मीद है क्योंकि करोड़ों भारतीय सच देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत लोया की मौत को भूलने नहीं देगा।
राहुल ने उस खबर को भी टैग किया जिसमें लोया के परिवार के हवाले से कहा गया है कि कोई उम्मीद नहीं बची है, सबकुछ मैनेज किया हुआ लगता है। 'इससे पहले राहुल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन जैसे लोगों को बेनकाब करने का सच का अपना तरीका होता है।'
इनपुट भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS