रेप की बढ़ती घटनाओं पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, ट्वीट कर कही ये बात

रेप की बढ़ती घटनाओं पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, ट्वीट कर कही ये बात
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के रेवाड़ी और कुछ अन्य स्थानों पर सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटनाओं को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि देश का सिर शर्म से झुका देने वाली इन घटनाओं पर प्रधानमंत्री की चुप्पी अस्वीकार्य है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के रेवाड़ी और कुछ अन्य स्थानों पर सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटनाओं को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि देश का सिर शर्म से झुका देने वाली इन घटनाओं पर प्रधानमंत्री की चुप्पी अस्वीकार्य है।

गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भारत का सिर शर्म से झुक गया क्योंकि उसकी एक और बेटी के साथ निर्ममता के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी, आपकी चुप्पी अस्वीकार्य है। उस सरकार को शर्म आनी चाहिए जो भारत की महिलाओं को असुरक्षित और भयभीत छोड़ देती है तथा बलात्कारियों को खुला छोड़ देती है।

गौरतलब है कि रेवाड़ी की रहने वाली छात्रा (19) को बीते बुधवार को पड़ोसी महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे में एक बस स्टॉप से अगवा कर लिया गया था और उसके नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story