किसान के घर में चौकीदार नहीं मिलेगा, अनिल अंबानी के घर मिलेगा: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज पश्चिम बंगाल के मालदा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले कहते थे मुझे पीएम बनाओ जो भी चाहते हो मिल जाएगा, अब कहते हैं कि हम सब चौकीदार। चौकीदार गरीबों के घर में मिलता है या अमीरों के? वो हैं चौकीदार, मगर गरीबों के नहीं, अनिल अंबानी के चौकीदार हैं।
क्या युवाओं को रोजगार मिला, क्या किसानों को कोई मदद मिली? एक तरफ नरेंद्र मोदी जी झूठ बोलते हैं और दूसरी तरफ आपके मुख्यमंत्री वादे करते रहते हैं लेकिन कुछ नहीं होता।
Congress President Rahul Gandhi in Malda: Did the youth get employment, did the farmers receive any help? On one hand Narendra Modi ji lies and on the other hand your Chief Minister keeps on making promises but nothing happens. #WestBengal pic.twitter.com/MDjSWHJ8dx
— ANI (@ANI) March 23, 2019
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी जी को पता होना चाहिए कि बेरोजगार युवा, किसान के घर में चौकीदार नहीं मिलेगा। सिर्फ अनिल अंबानी के घर चौकीदार मिलेगा।बंगाल में आपने सालों सीपीएम को देखा, उन्होंने एक संगठन की सरकार चलाई। फिर आपने ममता जी को चुना। जो अत्याचार सीपीएम के समय होता था वहीं अत्याचार आज ममता जी के समय हो रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS